सरहंगों द्वारा गरीब, असहाय के घर में घुसकर किया गया लूट -पाट और तोड़ -फोड़
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 August, 2020 17:39
- 1258

प्रतापगढ़
17. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
सरहंगों द्वारा गरीब, असहाय के घर में घुसकर किया गया लूट -पाट और तोड़ -फोड़ ।
-----------------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर थानाक्षेत्र के राजमती पुर मजरे पाण्डेय का पुरवा में जाति विशेष द्वारा एक गरीब असहाय कुर्मी बिरादरी को सामूहिक रूप से गालियां देते हुए उसके घर जाकर मां बहन की गालियां देते हुए मारपीट लूट पाट करते हुए घर का सामान जैसे कि बक्सा, आलमारी, कुर्सी मोटरसाइकिल पंखा आदि सामान तोड़ डाले व जान से मार डालने की नियत से वार किया जिससे कि गंभीर चोटें आई हैं और दबंगों का आप भी कहर इतना है कि शाम -सुबह व दिन भर घर के आस-पास जाकर डराने धमकाने व जान से मारने की धमकी देते हैं दबंगों द्वारा लगभग 200 लोग मौजूद रहे कभी भी किसी भी समय अप्रिय घटना हो सकती है ।यह घटना राजमती पुर, ठाकुरद्वारा उसी ग्राम सभा पांडे का पुरवा की घटना है। लोग समाज के लोगों के साथ ऐसी जो घटना हो रही है एक बड़ी दैनीय है सांगीपुर पुलिस द्वारा दोनों लोगों के खिलाफ क्रास केस लिख दिया है इस भाजपा सरकार में अगर सबसे बड़ा अत्याचार हो रहा है तो कुर्मी समाज के लोगों के साथ हो रहा है जब तक हम लोग एकजुट होकर आगे नहीं होंगे तब तक इसी तरह गरीबों के साथ उसका आश्रय और उसके घर का तरह तरह का सामान और छोड़ दिया जाएगा व हत्या कर दी जाएगी। दबंगों का इतना मनोबल बढ़ गया है कि थाना प्रभारी सहित हल्का सिपाही दरोगा को भी गालियां देते हुए संबोधित किया जाता है जिसको प्रशासन का डर न हो वह आम जनता एससी, ओबीसी के लोगों का क्या हाल करता होगा ।
Comments