अधिवक्ताओं व लेखपालों में हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है लेखपालों के खिलाफ अधिवक्ता हुए लामबंद।

अधिवक्ताओं व लेखपालों में हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है लेखपालों के खिलाफ अधिवक्ता हुए लामबंद।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

संवाददाता देशराज मौर्य


अधिवक्ताओं व लेखपालों में हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है लेखपालों के खिलाफ अधिवक्ता हुए लामबंद।


अमेठी/तिलोई आपको बताते चलें कल तहसील तिलोई परिसर में वकीलों और लेखपालों के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज तहसील परिसर में अधिवक्ता संघ की बैठक हुई। बैठक दलजीत सिंह अधिवक्ता की अध्यक्षता में हुई जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार तिवारी धर्मेंद्र प्रताप महामंत्री व पवन कुमार शुक्ला एडवोकेट के प्रार्थना पत्र पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें अलग-अलग तीन घटनाओं पर चर्चा की गई मनोज कुमार तिवारी ने प्रार्थना पत्र में कहा वेद प्रकाश यादव द्वारा मेरे चेंबर में आ करके मेरे द्वारा 2 माह पूर्व वरासत के संबंध में पूछने पर गाली गलौज देने लगे और हाथापाई भी की बचाव में आए महामंत्री धर्मेंद्र प्रताप को भी नहीं बख्शा उन्हें भी जातिसूचक गालियां दी। और यह भी कहा कि तुम क्या कर लोगे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो लेखपालों के काम करने का कुछ अलग ही अंदाज है आम जनता का काम ही नहीं करते बताते चलें जब वकीलों का यह हाल है तो आम जनता को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा। वकीलों द्वारा प्रार्थना पत्र पर चर्चा की गई जिसमें तहरीर देने पर तथा पुलिस द्वारा डॉक्टरी करवाने के बावजूद अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। जिससे वकीलों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। वकीलों ने कहा है कि जब तक सभी आरोपियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके सभी लोगों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा की अगर इन पर कार्यवाही नही हुई तों प्रदेश के सभी अधिवक्ता आंदोलन करेंगे जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *