कार की मालवाहक में हुई टक्कर, भन्नाए लोगों ने की घड़ी की दुकान में तोड़ फोड़
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 October, 2020 07:42
- 640

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कार की मालवाहक में हुई टक्कर, भन्नाए लोगों ने की घड़ी की दुकान में तोड़फोड
कार से मालवाहक टकराने के विवाद में बाइक व चार पहिया वाहन सवार करीब दर्जनभर लोगों ने घड़ी की दुकान पर धावा बोलकर तोड़फोड़ की। विरोध करने पर चार लोगों की पिटाई कर दी। शोरशराबा सुनकर मौके पर जुटे आसपास के व्यापारियों ने दो युवकों को पकड़ लिया। उनके बाकी साथी भाग निकले। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पट्टी कस्बा निवासी लालजी जायसवाल की चौक पर घड़ी की दुकान है। उनका बेटा रवि अमूल की एजेंसी चलाता है। शनिवार को रवि का भाई शशांक एजेंसी से मालवाहक टेंपो पर सामान लादकर रमईपुर निवासी ड्राइवर नन्हेलाल यादव के साथ जौनपुर के महाराजगंज की तरफ डिलीवरी करने गया था। लौटते समय पट्टी-राजाबाजार रोड पर भरोखन नहर पुलिया के पास टेंपो टकराने पर कार सवार लोगों से उसका विवाद हो गया। कार सवार लोग शशांक की पिटाई कर नुकसान की भरपाई की मांग करते हुए टेंपो चालक को उठा ले गए। सूचना पर पहुंचे परिजन शशांक को घर ले आए।इस दौरान करीब दर्जनभर की संख्या में बाइक व चार पहिया वाहन से पट्टी चौक पहुंचे लोगों ने लालजी की घड़ी की दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने लालजी के बेटे शनि व रवि तथा भाई राजकुमार को पीट कर लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर आसपास के व्यापारियों ने दो आरोपितों को दौड़ाकर पकड़ लिया। उनके बाकी साथी भाग निकले। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पट्टी में भर्ती कराया। वहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित व्यापारी ने आरोपितों के खिलाफ टेंपो में रखे 25 हजार रूपये से भरा बैग लूट ले जाने का भी आरोप लगाया है। पट्टी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बाबत अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments