मजदूर किसान की दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत

प्रकाश प्रभाव न्यूज
रिपोर्ट अनिल कुमार,
कौशाम्बी
मजदूर किसान की दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत
कौशाम्बी थानांतर्गत ढोसकहा गांव के है महेश मौर्य पुत्र कलेसर मौर्य निवासी ढोसकहा थाना कौशाम्बी 30 जून की रात खेत मे पानी लगाया था रात को करीब 1 बजे मेहनत करते करते थक गया खेत के बगल सड़क पर बैठ कर आराम कर रहा था तभी कोई 4 पहिया वाहन आया और महेश के ऊपर चढ़ गई जिसके बाद गाड़ी वाला रात का फायदा उठाकर भाग गया 1 घंटे तक किसान तड़पता रहा इसके बाद उसकी मृत्यु हो गयी जब गांव के और लोग पानी लगाने गए तब इस बात की जानकारी हुई। घर वालो को रो रो कर बुरा हाल ।
Comments