जनपद में लगभग 40 लाख वृक्षों का करना है रोपण : डीएम

जनपद में लगभग 40 लाख वृक्षों का करना है रोपण : डीएम

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी



जनपद में लगभग 40 लाख वृक्षों का करना है रोपण : डीएम




लक्ष्य के अनुरूप सघन वृक्षारोपण की कार्ययोजना बनाकर करे करे प्रस्तुत : सीडीओ

रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने निर्देश दिये कि गत वर्ष के भांति जिला वृक्षारोपण समिति सघन वृक्षारोपण तैयारियां अभी से पूर्ण कर ली जाये। जिन विभाग को लक्ष्य आवंटित किया गया है वे जमीन , स्थान आदि चयनित कर माइक्रोप्लान तैयार कर मई के अन्त कर उपलब्ध करवा दिया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में लगभग 40 लाख वृक्षारोपण का कार्य करना है। अतः मांगी गई सूचना जिला वृक्षारोपण समिति की मुहैया करवा दिया जाये। हमको मानव जीवन के अस्तित्व की रक्षा के लिए, पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण व उनका संरक्षण व सम्वर्धन कराना चाहिए। संघन वृक्षारोपण कार्यक्रम एक व्यक्ति-एक वृक्ष आदि कार्यक्रम के तहत गत वर्ष जन से वन को जोड़कर कर वृक्षारोपण को जनान्दोलन बनाने हेतु निरन्तर कार्यक्रम चलाया गया था। इस वर्ष भी कार्ययोजना बनाकर तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि वृहद वृक्षरोपण वर्तमान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षों को लगाना है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर बचत भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने जिला वृक्षारोपण समिति की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराये। उन्होंने कहा कि लोगों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करने के साथ ही आस-पास वृक्षा रोपण करने के लिए लोगों को जागरूक भी करें। आवंटित वृक्षारोपण लक्ष्यों के सापेक्ष कार्ययोजना, वृक्षारोपण स्थल का चयन, रोपित किये जाने वाले पौधों का चयन, पौधों की प्राप्ति हेतु स्त्रोत आदि के सम्बन्ध मे वन विभाग से जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने ने कहा कि खाली जमीनों एवं निजी जमीनों पर अधिक से अधिक वृक्ष लगायें तथा अपने वाली पीढ़ी को एक प्रदूषण मुक्त और बेहतर वातारण उपलब्ध कराने में अपनी भागीदारी निभायें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वक्ष अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सहजन जैसे जल्द तैयार होने वाले पौधों के रोपण पर भी विशेष ध्यान दिया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा वर्षाकाल 2020 में प्रदेश में पौधों का वृक्षारोपण का लक्ष्य प्रस्तावित है जिसमें जनपद में विभिन्न विभागों को पौधरोपण का लक्ष्य आवंटित है जिसके सापेक्ष अन्य विभाग कार्य योजना बनाकर अपने लक्ष्य के अनुसार पौध रोपित करना है। सभी विभाग लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण की तैयारियां कितने गढ्ढे खुदे, गढ्ढों का साईज 60ग60 का है पौधों की लम्बाई 03 फीट से कम न हो। वृक्षो की सुरक्षा हेतु रखवाली आदि की जानकारी प्रत्येक दशा में दें तथा जियों टैगिंग करवा लें। उन्होंने कहा कि लक्ष्य वन विभाग 1500000, पुलिस विभाग 6700, ग्राम्य विकास विभाग (मनरेगा) 1466100, राजस्व विभाग 166900, पंचायतीराज विभाग 166900, विकास प्राधिकरण 6700, उघोग/अद्योगिक विभाग 11400, नगर पालिका/नगर पंचायत 22100, लोक निर्माण 10300, सिचाई विभाग 10300, कृषि विभाग 281060, बीएसए 3340 सहकारिता विभाग 6700, पशुपालन 5800, विद्युत 4600, माध्यमिक/उच्च शिक्षा 24440, प्राविधिक शिक्षा 5500, पर्यावरण 75000, स्वास्थ्य 9300, परिवहन 3100, रेलवे 18700, रक्षा विभाग 6700 उद्यान विभाग 101500, आई0एफ0एफ0डी0सी0 3100 आदि विभाग अपने आवंटित वृक्षारोपण के लक्ष्यों को भलि-भांति जान लें। आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष भूमि का चयन एवं अग्रिम मृदा कार्य सम्बन्धी कार्यवाही शीघ्रपूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें जिससे कि वृक्षारोपण कार्य पूर्ण किया जा सके। वृक्षारोपण के सम्बन्ध में डीएफओ तुलसीदास शर्मा ने भी विस्तार से अधिकारियों को जानकारी दी।इस मौके पर डीएफओ तुलसीदास शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय, एडी सूचना प्रमोद कुमार, डीसी मनरेगा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *