खडी़ बस में ट्रेलर ने पीछे से मारा टक्कर, दो महिला मजदूरों की मौत

प्रतापगढ़
06. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
खडी़ बस में ट्रेलर ने पीछे से मारा टक्कर-दो महिला मजदूरों की मौत
प्रतापगढ़ जनपद के हथिगंवा थानाक्षेत्र के शुकुल पुर गांव के पास दिल्ली कोलकाता हाइवे एनएच--2 पर दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में सास, बहू की मौत हो गयी है। मजदूरों से भरी बस भोर में हाइवे किनारे खड़ी थी इसी दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर खडी़ बस के पीछे से टक्कर मार दिया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि खड़ी बस आगे बढ़ गई, इसकी चपेट में आकर लघुशंका के लिए बस से उतरी दो महिला मजदूरों की बस की चपेट में आने से दबकर मौत हो गई। बस मजदूरों को बिहार के नेवादा से लेकर राजस्थान जा रही थी।
सूचना पर पहुची हथिगंवा थाना की पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है।बस में सवार अन्य मजदूरों को दूसरी बस से उनके गन्तब्य के लिए भेज दिया गया है।
Comments