चार दिवसीय रोमांचक टूनामेंट का हुआ आयोजन।

चार दिवसीय रोमांचक टूनामेंट का हुआ आयोजन।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो शैलेश निलू


चार दिवसीय रोमांचक टूनामेंट का हुआ आयोजन। 


अमेठी जनपद के तहसील तिलोई के ग्राम सभा शाहमऊ आबादी कोट ग्राउन्ड पर मां अष्टभुजा किक्रेट टूनामेंट का भाव्य आयोजन हुआ ।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राज घराने से राजा कुवर विंक्रम सिह एंव कांग्रेस जिलाध्यछ अमेठी प्रदीप सिघंल पूर्व प्रधान मो अनीश एव क्षेत्रीय संभ्रात व्यक्तियो की मौजूदगी मे फीता काटकर किया गया शुभारम्भ तो टीम के समस्त लोगो ने मुख्य अतिथियो का आभार व्यप्त किया । वही पर खिलाडियो का मनोबल बढाते हुये कहा की खेल खूद की रूचि बच्चो को जरूर रखनी चाहिय।

जीवन मे खेल कूद एक अहम हिस्सा माना जाता है। तो वही पर बच्चो ने दिखाया कला का प्रदर्शन पहली पारी मोहनगंज जायस के बीच हुआ मैच मोहनगज टीम को हराकर जायस ने बांधा अपने शिर पर जीत का ताज, तो दूसरी पारी मेटररिया शकरंगज रहे आमने सामने शकरगंज टीम ने मेटरिया टीम को हराकर मारी जीत की बाजी इस भाव्य ग्राउन्ड मे चल रहा बडा ही रोमाचक मैच इस मैच कमेनटेटर मो अनीश मोअसफाक एक अन्य ने बडे ही बाखूबी से निभाया तो वही पर हर चीज की देखभाल व्यवस्था आयोजक के रूप मे निसार अहमद (बब्बर) मो असफाक के अहम सहयोग से हुआ जहा पर आये हुये सम्भ्रात लोगो ने चार दिन का चल रहा इस टूनामेंट मे बच्चो का उत्साह बनाते हुये बढचढ कर हिस्सा लिया।इस मौके पर दर्शको से पूरा ग्राउन्ड खचाखच भरा रहा। एव क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *