33/11के0वी0 महोना पावर हाउस के आये दिन हो रही शिकायतों से परेशान जेई सुरेश कुमार व टीजी 2 रामराज ने क्षेत्र का निरीक्षण किया।

33/11के0वी0 महोना पावर हाउस के आये दिन  हो रही शिकायतों से परेशान जेई सुरेश कुमार व टीजी 2 रामराज ने क्षेत्र का निरीक्षण किया।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

ब्यूरो रिपोर्ट।


अमेठी जिला के  33/11के0वी0 महोना पावर हाउस के आये दिन  हो रही शिकायतों से परेशान जेई सुरेश कुमार व टीजी 2 रामराज ने क्षेत्र का निरीक्षण किया

जनपद अमेठी के मोहनगंज पावर के जई  सुरेश कुमार व टीजी 2 रामराज ने निरीक्षण किया तो पाया कि कई गांवों में अनमीटर कनेक्शन पर मीटर  एजेंसी द्वारा मीटर लगाया गया | जो की बहुत ही  गलत पाया गया है किए जाने वाले कार्य  से  बहुत शिकायतें नजर आ रही  है |

जो मीटर एजेंसी का टेंडर अनमीटर कनेक्शन पर हुआ है | लेकिन इनकी कार्य शैली मनमानी ढंग से शुरू हो गई है | जो मीटर टेंडर की ओर से फ्री में है | लेकिन जो ठेकेदार  मनमानी से लोगों से पैसा वसूल रहे हैं और 1 मीटर के हजार हजार रुपए ले लेकर लोगों को मच्छर की तरह चूस रहे हैं |

ये जीनियस मीटर पर न्यू कनेक्शन कर दिया जा रहा है जोकि न्यू कनेक्शन करने का कोई अधिकार नहीं है | लेकिन भोली भाली जनता से  मनमानी   ढंग से पैसे की वसूली की जा रही है | इस खबर को किस किसी भी अधिकारी को पता ही नहीं चलने देते हैं | जो कि अब  पाप का घड़ा  फूट चुका है | जब शिकायतें आने लगी तो 

जेई सुरेश कुमार ने निरीक्षण शुरू किया तो इस मामले में बहुत शिकायतें मिली इससे पहले इस मामले में किसी भी अधिकारी  को कुछ पता ही नहीं था |


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *