रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयास से हिमाचल में दुर्घटनाग्रस्त लखनऊ परिवार की जान बची

PPN NEWS
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयास से हिमाचल में दुर्घटनाग्रस्त लखनऊ परिवार की जान बची
लखनऊ निवासी साक्षी पुत्री विरेंद्र कुमार एवं पोत्री राजकुमार सिंघल पूर्व महानगर महामंत्री भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर जो दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है अपने साथियों के साथ घूमने गई थी मंडी के पास इनकी कार 200 फीट गहरी खाई में गिर गई कार में सवार 7 लोगों में से 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और 3 लोग गंभीर अवस्था में 12 घंटे तक खाई में पड़े रहे राजकुमार सिंघल के परिवार के माध्यम से जब भारत सरकार के रक्षा मंत्री के ओएसडी के पी सिंह को जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी को अवगत कराया और रक्षा मंत्री जी ने तत्काल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से वार्ता कर अविलंब सहायता पहुंचाने के लिए कहा केपी सिंह के माध्यम से जिलाधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया और जिलाधिकारी के निर्देश पर साक्षी सिंगल को एंबुलेंस के माध्यम से पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचाया गया चंडीगढ़ में साक्षी सिंगल का इलाज हो रहा है और अब वह खतरे से बाहर है इस पर इस सहायता के लिए साक्षी सिंघल के परिवार ने समय से साक्षी को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रक्षा मंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से भी घायलों के समुचित उपचार हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
Comments