दिल्ली : आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबरॉय ने मेयर पद का जीता चुनाव

दिल्ली :  आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबरॉय ने मेयर पद का जीता चुनाव

PPN NEWS

दिल्ली :  आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की प्रत्याशी शैली ओबरॉय (Shaili Oberoi) ने मेयर पद का चुनाव जीता


शैली ओबरॉय को 150 वोट मिले हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को मात दी है. मेयर चुनाव में बीजेपी को तीन वोट ज़्यादा मिले हैं. बीजेपी के पार्षद, सांसदों और एक मनोनीत विधायक को मिलाकर कुल संख्या 113 थी, जबकि उन्हें 116 वोट मिले हैं. कांग्रेस ने वोटिंग का बहिष्कार किया था लेकिन कांग्रेस की 9 में से एक पार्षद शीतल ने वोटिंग में हिस्सा लिया.


बुधवार दोपहर करीब 2 बजे मतगणना शुरू हुई. करीब साढ़े 11 बजे शुरू हुई वोटिंग 2 घंटे से ज़्यादा वक्त तक चली. मेयर चुनाव में दिल्ली के कुल 10 मनोनीत सांसदों, 14 मनोनित विधायकों और 250 में से 241 निर्वाचित पार्षदों ने वोट किया. आम आदमी पार्टी के नेता सदन मुकेश गोयल के आग्रह पर अब मेयर चुनाव में समय बचाने के लिए दो बूथ में वोटिंग शुरु की गई थी.


शैली ओबेरॉय दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं. 39 साल की शैली ओबेरॉय पेशे से प्रोफेसर हैं. शैली ओबेरॉय ने पीएचडी तक की पढ़ाई की हैं. वहीं पहली बार पार्षद चुनी गई हैं. शैली ओबेरॉय मात्र 269 वोटों से चुनाव जीती थीं. उन्होंने पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से बीजेपी की दीपाली कपूर को हराया था.


इस जीत के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किय. उन्होंने लिखा- गुंडे हार गये, जनता जीत गयी. 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *