क्या पीएम मोदी व सीएम योगी की छवी बिगाड़ने मे लगे जिम्मेदार अधिकारी ,,,

क्या पीएम मोदी व सीएम योगी की छवी बिगाड़ने मे लगे जिम्मेदार अधिकारी ,,,

क्या पीएम मोदी व सीएम योगी की छवी बिगाड़ने मे लगे जिम्मेदार अधिकारी ,,,


रिपोर्ट आरिफ़ मंसूरी


प्रधानमंत्री की सौभाग्य योजना भी नही पहुचा सकी गरीबों के बिजली। ,,

आजादी के 73 साल बाद भी आज अंधेरे में हैं रह रहे है लोग उन लोगो के घरों मे अंधेरा कायम है और अभी भी वह लोग मोम्मबत्ती आदि के सहारू में रह रहे हैं। ऐसा तब है जब केन्द्र और राज्य सरकार ने सौभाग्या योजना से हर गांव में हर घर मे बिजली पहुंचाने के लिए कवायद कर रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों कि लापरवाही से जमीनी हकीकत कुछ और ही है 


यूपी के लखनऊ मे अभी भी ऐसे  गांव व घर है जहां अधिकारियो की लापरवाही से बिजली की व्यवस्था नही हो सकी 


ऐसा ही एक गांव लखनऊ मोहनलालगंज निगोहां उप केंद्र क्षेत्र में आता जिसको भगवानपुर कहां जाता यहां कुछ घर अभी ही ऐसे है जहां अभी भी लाइट नही पहुची 

भगवानपुर कस्बे के रहने वाले ब्रजेश रावत ने बताया की हम लोगो का परिवार यहां लगभग 35 सालों से रह रहा है प्रधानमंत्री द्वारा सौभाग्य योजना चालू होने के बाद कई बार बिजली विभाग के चक्कर काटे जिसके बाद सर्वे हुआ और लाइन चालू होने के लिए खंभे भी गिरे लेकिन किसी वजह से बिजली विभाग ने खंभे दोबारा फिर उठा लिए जिसके बाद से आज तक इधर कोई देखने तक नही आया 

आगे ब्रजेश बताते है मेरा पुस्तैनी मकान मेरे दादा द्वारा बनवाया गया था तभी से सभी लोग लालटेन के सहारे रह रहे थे फिर मिट्टी का तेल बंद होने के बाद हम लोग बैट्री चार्जिग वाली लाइटों के सहारे जीवन यापन कर रहे है 

ये तो एक बानगी है ऐसा हाल राम बहादुर आदि कई परिवार का है जो इसी जगह अंधेरे मे रहे 


बताया जा रहा की यहां 4 साल पहले सौभाग्य योजना से गांव के जगमग करने के इरादे से गांव में खंभे लगा कर लाइन चालू करवा दी गयी लेकिन उन्ही के बीज कुछ घर आज भी अंधेरे मे जीवन यापन कर रहे


जब इस पूरे मामले मे जेई आशुतोष श्रीवास्तव से बात की गयी तो जेई गोल मोल जवाब देते नज़र आए उन्हो ने बताया की 

मामला संज्ञान मे है बजट भी पास हो चुका है लेकिन जो बजाज कंपनी काम कर रही है उसने अभी काम नही किया 


लेकिन सवाल ये उठता है

क्या जिम्मेदार अधिकारी पीएम मोदी व सीएम योगी की छवी बिगाड़ने मे लगे है

 जब चार साल पहले सर्वे हो गया था लाइन चालू होने के लिए खंभे भी मौके पर पहुच़ गये थे तो वहां से खंभे क्यो उठवाए गये लाइन क्यो नही चालू कर वायी गयी क्या वजह थी की मौके पर खंभे गिरा कर उठा लिए गये कौन है जो चाहता है की प्रधानमंत्री द्वारा चालू की गयी सौभाग्य योजना का लाभ गरीबों तक न पहुचे जिससे पीएम मोदी व सीएम योगी की छवी बिगडे़

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *