दिल्ली : अब मास्क नहीं पहनने पर 2 हजार रुपये का लगेगा जुर्माना

prakash prabhaw news
दिल्ली
दिल्ली में बढते हुए कोरोना प्रकोप से बचने के लिए दिल्ली की सरकार अपनी तरफ से पूरी तरफ से कोशिश कर रही है कि करोना के प्रकोप से कैसे दिल्लीवासियों को बचाया जाये।
इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया था। लेकिन कुछ दिल्लीवासियों ने मास्क पहनना जरूरी नहीं समझा था इसी को देखते हुए सरकार ने मास्क ना पहनने वालो पर 500 रूपये के जुर्माने का प्राविधान रखा था।
चूँकि इस समय दिल्ली में कॅरोना वायरस का प्रकोप पहले से कही ज्यादा है और सरकार चाहती है की सभी लोग मास्क पहने जिससे कोरोना से बचाव की उम्मीद बाकी रह सके।
इसी को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गुरुवार को एक ट्वीट जारी करके कहा है कि दिल्ली में अब मास्क नहीं पहनने पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से इस बारे में बात की है। पहले मास्क ने पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना था।
इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने विपक्ष से कोरोना के वक्त राजनीति न करने और दिल्लीवासियों से घर पर ही छठ पर्व मनाने की अपील की है।
Comments