जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है

PPN NEWS
लखनऊ।
तीन दिन के यूपी दौरे पर हैं पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 3 दिनों से यूपी की राजधानी लखनऊ में हैं. जहां वो राज्यों के डीजीपी और आईजी के सम्मेलन में शामिल हुए और आज उन्हें वापस दिल्ली आना है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज (सोमवार को) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ फोटो ट्वीट की.
सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्वीट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्वीट किया, 'हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है.'
सीएम योगी ने अफवाहों को नकारा
आपको बताते चले कि इस चुनावी मौसम में इन तस्वीरों के मायने बहुत हैं. इन तस्वीरों से संदेश देने की कोशिश की गई है कि सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी साथ-साथ हैं. दरअसल कुछ महीनों से अफवाह फैलाई जा रही थी कि पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच दरार है. इन तस्वीरों से अफवाहों को नकार दिया गया और साफ संदेश दिया गया है कि पार्टी में सब ठीक है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक साथ आई तस्वीर से साफ हो गया है कि विरोधी गलतफहमी में ना रहें.
Comments