इस पार्टी के नेता ने अग्निवीर योजना के विरुद्ध राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपा

PPN NEWS
कौशाम्बी 24/06/2022
रिपोर्ट मुकेश कुमार
केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को लेकर समर्थ किसान पार्टी ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपा
कौशाम्बी समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को भारतीय सेना में महज चार साल के लिए नौकरी पर रखे जाने के विरोध में सिराथू तहसील में महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी को संबोधित ज्ञापन सौपा। पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में पार्टी के कई नेताओं ने देश के राष्ट्रपति के पास एक ज्ञापन भेजा।
भेजे गए ज्ञापन में केंद्र सरकार द्वारा देश के युवाओं को सिर्फ चार सालों के लिए भारतीय सेना में नौकरी पर रखे जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन स्वीकार करते हुए उपजिलाधिकारी सिराथू ने ज्ञापन को महामहिम राष्ट्रपति महोदय को भेजने का आश्वासन दिये। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र केसरवानी, परिहार लोधी, आदित्य तिवारी, अखिलेश विश्वकर्मा, दुखराज सरोज आदि मौजूद रहे।
Comments