निजी कंपनी से धनउगाही के लिए A2Z पोर्टल ने प्रकाशित की झूठी खबर

निजी कंपनी से धनउगाही के लिए A2Z पोर्टल ने प्रकाशित की झूठी खबर

Prakash Prabhaw News

निजी कंपनी से धनउगाही के लिए A2Z पोर्टल ने प्रकाशित की झूठी खबर

दिल्ली नगरनिगम ने तकनीकी कार्यो एवं आपूर्ति हेतु खुली निविदा आमंत्रित कर दिया। जिसमें कई कंपनीयो ने हिस्सा लिया।

 जिसमें विभागीय अधिकारियो के साथ मध्यस्थता निभा रहे पोर्टल संचालक महोदय की चहेती कंपनी को कार्य आवंटित न हो सका। तो पत्रकार महोदय ने पत्रकारिता का सहारा लिया एवं झूठी खबर प्रकाशित कर दी।

सर्वप्रथम सवाल ये उठता है कि विभाग की निविदा संबंधी गोपनीयता महानुभाव पोर्टल संचालक को कैसे प्राप्त हुई। खबर की पुष्टि किये बिना ही माननीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर केंद्रीय सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय एसडीएमसी के अधिकारियो की जाँच हेतु निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती को आदेश भी निर्गत कर दिया।

 अब सवाल यह उठता है कि उक्त निविदा में जिस कम्पनिंयो ने हिस्सा लिया निश्चित रूप से उसमे कोई न कोई कंपनी निविदा जीती होगी और उसके पीछे कंपनी की टीम ने पूरी मेहनत के साथ काम भी किया होगा।

परन्तु धन उगाही के चक्कर में पोर्टल संचालक महोदय ने कंपनी की छवि को भी धूमिल करने का भरपूर प्रयास किया और आर्थिक नुकसान भी पहुंचाया।

 बतातें चले की जब चहेती कंपनी को कार्य नहीं मिला तो पोर्टल संचालक ने एक सरकारी कंपनी का सहारा लिया और उसके नाम पर अपना खेल प्रारम्भ कर दिया।

अब स्थिति यह है कि जो कंपनी एल वन हुई उसी को झूठ का सहारा लेकर और पत्रकार महोदय के डर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

 यदि ऐसे ही पत्रकारीता का स्तर गिरता रहा तो समाज में पत्रकारों से लोगो का विश्वास धूमिल हो जायेगा।

 ऐसे पोर्टल के लिए सरकार को कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता है।

इस खबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान में लिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *