दिल्ली : युवक ने 6 माह की तलाश के बाद खुद ही पकड़ा स्कूटी चोर

दिल्ली : युवक ने 6 माह की तलाश के बाद खुद ही पकड़ा स्कूटी चोर
चांदनी महल इलाके में एक युवक ने छह माह की तलाश के बाद खुद ही स्कूटी चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। स्कूटी चोरी होने पर पीड़ित थाने में शिकायत दर्ज कराने की बजाय खुद ही चोर की तलाश कर रहा था। अब चांदनी महल थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, उसके कब्जे से स्कूटी बरामद कर ली है।
तुर्कमान गेट निवासी अफनान एजाज (24) निजी कंपनी में काम करता है। पुलिस के अनुसार करीब छह माह पहले किसी ने उसकी स्कूटी चुरा ली थी। कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए उसने इसकी शिकायत थाने में नहीं की और अपने स्तर पर स्कूटी की तलाश करने लगा।
शनिवार शाम आसफ अली रोड पर पुलिस भवन के पास उसने अपनी स्कूटी पर एक युवक को देखा। अफनान ने युवक को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्कूटी बरामद कर ली। आरोपी की पहचान अजमेरी गेट निवासी नायब के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से अन्य आपराधिक मामले में शामिल होने के बारे में पूछताछ कर रही है।
Comments