खुईलन धाम हो रही रामलीला में हुआ मां सीता का विवाह

prakash prabhaw news
खुईलन धाम हो रही रामलीला में हुआ मां सीता का विवाह
खुईलन धाम रामलीला समिति लोकापुर में आज लक्ष्मण परशुराम संवाद व सीता विवाह हुआ । जिससे आज भी ग्रामीण अंचल में लोगों का भगवान श्री राम के प्रति आस्था देखी जा रही है ।
इस अवसर प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के जिलामंत्री व संगम यूथ फाउंडेशन पूरे बसावन के अध्यक्ष अंशु पाण्डेय , दिलीप जयसवाल,भोलानाथ सोनी , आदर्श पाण्डेय, रवि कांत पाण्डेय, विपिन पाण्डेय,रचित,आदित्य ,पंकज यादव व समिति के अध्यक्ष अंजनी जैसवाल आदि उपस्थित रहे।
Comments