राम कथा के चौथे दिन क्षेत्रीय विधायक और पूर्व सांसद भी पहुची

राम कथा के चौथे दिन क्षेत्रीय विधायक और पूर्व सांसद भी पहुची
प्रतापगढ़
जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
08/11/2020
लालगंज प्रतापगढ़ । क्षेत्र के डांडी पूरे झलिहन मे चल रही भागवत कथा के चौथे दिन भागवत भूषण आचार्य योगेश जी महाराज द्वारा रामावतार और कृष्णावतार सहित नंद महोत्सव का सार गर्भित वर्णन करते हुए कहा की भगवान राम का जन्म अयोध्या मे हुआ अयोध्या किसे कहते है ?अयोध्या उसे कहते जहाँ पर आपसी मन मुटाव न हो,छ्ल ,कपट ,चोरी बेइ मानी , किसी की किसी से बैर न हो आपसी भाई चारा कायम रहे ऐसी जगह को अयोध्या कहा जाता है राम ने सारे जगत के मानव कल्याण के इस पृथ्वी पर जन्म लिया , कथा को आगे बढ़ाते हुए वे कृष्णावतार के वर्णन मे बताया की भगवान तभी इस जगत मे अवतार लेते है जब जब धर्म की हानि होती है जब पापियो की संख्या बढ गई तब भगवान श्रीकृष्ण मथुरा मे प्रकट हुए लेकिन मथुरा का ऐश्वर्य उन्हें नही भाया क्योकि मथुरा एक ऐश्वर्य नगरी थी उन्हें ऐश्वर्य नही बल्कि दुनिया मे प्रेम का लोगो को रसपान कराना था इस लिये वह इस नगरी मे न रह कर गोकुल मे वास करने चले गए क्योकि गोकुल प्रेम नगरी थी भगवान प्रेम के भूखे होतें है न की ऐश्वर्य की इस लिये मानव को ऐश्वर्य की चीजो को त्याग कर प्रेम रूपी अमृत का पान करना चाहिए । कृष्ण जन्म के बाद नंद महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे भगवान श्री कृष्ण की झांकी निकाली गईऔर महिलाओ मंगल गीत बधाईया बाजे नन्द दुवरिया ..... और बधाईया बाजे आँगना मे ...जैसे पारम्परिक गीत से पूरा पंडाल गुंजाय मान रहा इस मौके पर पटाखे दागे गए और बच्चॉ को खिलौने बाटें गए कथा मे पूर्व सांसद राज कुमारी रत्ना सिंह , विश्वनाथ गंज विधायक डॉ आर के वर्मा भी पहुच कथा को श्रवण किया और महाराज जी से आशीर्वाद लिया । मुख्य यजमान चन्द्र भाल पांडेय गीता देवी ने अतिथियो का स्वागत किया । इस मौके पर बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी, शिव मूर्ति त्रिपाठी श्याम शंकर पांडेय,राम कुमार मिश्र ,कृष्ण देव शुक्ल ,संजय शुक्ल , देवेश तिवारी ,चंचल शुक्ल ,सदाशिव वर्मा सहित सैकडों भक्त मौजूद रहे ।
Comments