सोशल मीडिया पर कब और कैसे वायरल हो जाए, इसका किसी को अंदाजा नहीं. हाल ही में एक बिहार के लड़के के आवाज ने देशभर के लोगों को अपना दीवाना बना लिया. बिहारी लड़के ने सुबह-सुबह ब्रश करते वक्त बॉलीवुड का एक ऐसा गाना गुनगुनाया, जिसे सुनकर यूजर्स बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.
एक बिहारी सब पर भारी: बिहारी शख्स ने ब्रश करते हुए गाया गाना जिसे सुनकर यूजर्स बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.
बिहारी शख्स ने ब्रश करते हुए गाया गाना
बिहार के एक युवक ने अपनी भावपूर्ण आवाज से कई हस्तियों को अपना दीवाना बना लिया. एक्ट्रेस रितु चंद्रा भी बिहारी लड़के से बेहद इम्प्रेस हो गई और उन्होंने उनसे उनका संपर्क नंबर मांगा. रितु चंद्रा ने शख्स का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कौन है ये शख्स? बेहद ही दिल छू लेने वाला. कृपया उनका संपर्क नंबर भेजें. धन्यवाद." नौजवान को 'रुख जिंदगी ने मोड़ लिया ऐसा' गाना गाते हुए सुना जा सकता है. जब वह 'दिल दे दिया है' गाने को गाना शुरू करता है तो उसके पीछे आप कई बच्चों को खेत में खेलते हुए देख सकते हैं. जब वह अपने कैमरे को इधर-उधर पैन कर रहा होता है तो पीछे हरियाली देखी जा सकती है.
Comments