रेड चीफ ने बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना को बनाया अपना नया ब्रांड एंबेसडर

रेड चीफ ने बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना को बनाया अपना नया ब्रांड एंबेसडर



स्वदेशी फुटवियर ब्रांड रेड चीफ ने बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य मेट्रो से लेकर टियर-1, टियर-2 और टियर-3 शहरों तक स्टाइल-कॉन्शस युवाओं के बीच ब्रांड की मौजूदगी को और मज़बूत करना है। कंपनी का मानना है कि आयुष्मान की लोकप्रिय और भरोसेमंद छवि रेड चीफ को नए उपभोक्ताओं से जोड़ने में मदद करेगी और ब्रांड को एक लाइफस्टाइल पहचान देने में सहायक होगी।


लीयान ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज ज्ञानचंदानी ने कहा कि आयुष्मान खुराना रेड चीफ की सोच को पूरी तरह दर्शाते हैं। उन्होंने कहा, “आयुष्मान की पहचान सादगी, मेहनत और अपनी जड़ों से जुड़े रहने की है। उनकी देशभर में लोकप्रियता हमारे ब्रांड को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगी। इस सहयोग से हम युवाओं से बेहतर कनेक्ट बनाना चाहते हैं और अपनी फॉर्मल लेदर, कैजुअल लेदर, स्पोर्ट्स शूज़ और स्नीकर्स रेंज पर फोकस बढ़ाएंगे।”


वहीं, लीयान ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पार्थ ज्ञानचंदानी ने कहा, “आयुष्मान हमारे ब्रांड के लिए बिल्कुल सही फिट हैं। उनमें यूथ अपील है और उनका फैशन सेंस आज की पीढ़ी से जुड़ता है। हमारा लक्ष्य रेड चीफ को एक लाइफस्टाइल ब्रांड बनाना है। इसके लिए हम नए स्पोर्ट्स शूज़ और स्नीकर्स के साथ-साथ बेहतर कम्फर्ट, हल्के डिज़ाइन और मॉडर्न लुक पर लगातार काम कर रहे हैं।”


इस मौके पर आयुष्मान खुराना ने कहा,“रेड चीफ जैसे भारतीय ब्रांड के साथ जुड़कर मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह ब्रांड अपने मजबूत भारतीय आधार और लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने की सोच के लिए जाना जाता है। मैं खुद इस सफर से जुड़ाव महसूस करता हूं। हम मिलकर लोगों को आराम, स्टाइल और आत्मविश्वास के साथ अपनी राह चुनने के लिए प्रेरित करेंगे।”


रेड चीफ के सीनियर जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) राहुल शर्मा ने बताया कि यह साझेदारी डिजिटल, टीवी, प्रिंट और आउटडोर समेत सभी प्लेटफॉर्म्स पर 360-डिग्री कैंपेन के ज़रिए दिखाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान खुराना के साथ पहला कैंपेन जल्द लॉन्च होगा, जिसमें आज की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी जीने वाले ग्राहकों के लिए तैयार की गई रेड चीफ की नई कलेक्शन दिखाई जाएगी। इसके बाद आने वाले सीज़न्स में कई और कैंपेन भी लॉन्च किए जाएंगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *