सब जूनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश को 2 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक

PPN NEWS
लखनऊ, 20.01.2025ः-
यू0पी0 जूडो एसोसिएशन के महासचिव, मुनव्वर अंज़ार ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति के दौरान बताया कि शिव छत्रपति स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी, पूणे, महाराश्ट्र में चल रही सब जूनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये 2 स्वर्ण एवं 3 कांस्य पदक जीते।
मेरठ के शुभ शर्मा ने -40 किग्रा. भारवर्ग में एवं हापुड़ के ध्रुव चौधरी ने -55 किग्रा. भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीते।
मुरादाबाद के मनमीत सिंह ने -35 किग्रा. भारवर्ग में, हापुड़ की कीर्तिका ने -48 किग्रा. भारवर्ग में और मुरादाबाद के पार्थ कुमार सैनी ने -60 किग्रा. भार वर्ग में कांस्य पदक जीते।
Comments