नौवीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता

नौवीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता

ppn news

Lucknow

Report- Izhar Ahmad

नौवीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता

इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन का जन्म सन 2012 में हुआ. इस  संस्था के संस्थापक चेयरमैन अविनाश कुमार अवस्थी एवं संस्थापक महासचिव मुनव्वर अंजाम इस संख्या को स्थापित किया है ताकि कि दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर बच्चों को खेलों का एक प्लेटफार्म दिया जा सके और इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके. इस बच्चों को समाज व सरकार से खेलो नौकरियों और अन्य स्तर पर सामान्य लोगों की तरह बराबरी का अधिकार दिलाया जा सकें.

इसी कड़ी में यूपी ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन एवं डेफ जूडो एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में दिनांक 18 से 22 मार्च 2021 तक बैडमिन्टन हॉल के डी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में सब -जूनियर (बालक व बालिका) एवं सीनियर (पुरूष व महिला) नौवीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है.

 कोरोना काल के उपरांत होने वाली जूडो की यह पहली  राष्ट्रीय प्रतियोगिता है. जिसमें सरकार के कोविड सम्बन्धी दिशा निर्देश का पूर्णत पालन करना सुनिश्चित किया जाएगा. 

यह नौवीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता सब- जूनियर व जूनियर ( बालक व बालिका) एवं सीनियर (पुरूष व महिला) आयु  वर्गो में दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर  वर्गों में खेली जायेगी.

यह प्रतियोगिता  अन्तर्राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर एसोसिएशन के अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता नियमों का पालन करने हुये खेली जायेगी. इस प्रतियोगिता में लगभग 500 खिलाड़ियों एवं तकनीकी अधिकारियों के भाग लेने की सम्भावना है

आन्ध्र प्रदेश छत्तीसगढ़ जम्मू एण्ड कश्मीर तमिलनाडु हरियाणा राजस्थान महाराष्ट्र तेलंगाना दिल्ली पश्चिमी बंगाल पंजाब  मध्य प्रदेश नागालैंड सी.आर. पी.एफ.और उत्तर प्रदेश राज्यों की टीमें भाग ले रही है.

इस प्रतियोगिता के दौरान दृष्टिबाधित प्रतियोगिता हेतु कुल 38 स्वर्ण 38 रजत व 76 कांस्य पदक के मुकाबले होगे एवं मूकबधिर प्रतियोगिता हेतु कुल 38 स्वर्ण 38 रजत व 76 कांस्य पदक के मुकाबले होगे.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *