चार दिवसीय खेल महोत्सव में मेधावियो का धमाल, पुरस्कार पाकर खिले चेहरे

चार दिवसीय खेल महोत्सव में मेधावियो का धमाल, पुरस्कार पाकर खिले चेहरे

प्रतापगढ 


19.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 

चार दिवसीय खेल महोत्सव में  मेधावियों का धमाल, पुरस्कार पाकर खिले चेहरे।


 प्रतापगढ जनपद के सगरा सुंदरपुर स्थित रामकृपाल मिश्र इंटर मीडिएट कालेज व चिल्ड्रेन पैराडाइज स्कूल का संयुक्त रूप से हुए चार दिवसीय खेल महोत्सव का सोमवार की देर शाम समापन हुआ। महोत्सव के तीसरे चौथे दिन के खेल में सौ मीटर की दौड़ में छात्रा वर्ग में मुस्कान यादव प्रथम, श्रेया पांडे द्वितीय, प्रिया सिंह तृतीय, तथा छात्र वर्ग में विकास मोर्य प्रथम, गुलफान द्वितीय, काजल तृतीय, स्थान पर रहे। स्लो साइकिल रेस मेरितिक सरोज प्रथम, सुशील गुप्ता द्वितीय, नमन जयसवाल तीसरे स्थान पर सफलता हासिल की। चार सौ मीटर की दौड़ में छात्रों में सतीश तिवारी प्रथम विकास सिंह द्वितीय, राज कनौजिया तृतीय, तथा दो सौ मीटर की छात्रा वर्ग में रितिका पांडे, प्रथम, प्रिया द्वितीय, काजल तिवारी तृतीय, स्थान पर सफल रही। रूमाल झपट्टा में कक्षा ग्यारह की छात्राओ ने विजेता का खिताब हासिल किया। सुप्रिया विश्वकर्मा कप्तान के नेतृत्व में प्रिया, काजल, कोमल साहनी, की टीम ने फाइनल का खिताब अपने नाम किया। वही लेमन रेस में छात्रा वर्ग में स्मृति तिवारी प्रथम सुप्रिया विश्वकर्मा द्वितीय, काजल तिवारी तृतीय, स्थान पर सफल रही। वॉलीवाल मैच में कक्षा दस के छात्रो ने विजेता का फाइनल मुकाबला जीता। आदर्श सिंह कप्तान के नेतृत्व में मोहित सिंह, नमन, विकास, गुलफाम, शिव तथा विकास सिंह की टीम विजेता बनी। कक्षा दस की टीम ने कक्षा ग्यारह के छात्रों को हार का स्वाद चखाया। महोत्सव के चौथे दिन सीपीएल क्रिकेट लीग के मुकाबले में कक्षा नौ के छात्रों ने दस के छात्रों से पचीस रन से विजय हासिल की, वही फाइनल मुकाबले में कक्षा नौ के कप्तान अमन शुक्ला की टीम ने कक्षा बारह के कप्तान रिषभ तिवारी की टीम को चालीस रन के अन्तर से हराकर सीपीएल का फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। समापन समारोह मे विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास मिश्र ने सफल छात्र-छात्राओं तथा सीपीएल के फाइनल मुकाबले के विजेता विजेता टीम को शील्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान पत्रकार सुरेश मिश्र मदन, राजेन्द्र तिवारी, अरविंद दुबे, कुलदीप शुक्ला, जाकिर अली को विधालय की ओर से अंगवस्त्रम, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चतुर्भुज मिश्रा, किरण ओझा, रामप्रसाद वर्मा, मनोज तिवारी, देवेश त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे। आईपीएल लीग में अंपायर की भूमिका में नितेश त्रिपाठी तथा गौरव त्रिपाठी ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। उद्घोषक के रूप में अंकुर सिंह तथा रोहित यादव की भूमिका सराहनीय रही।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *