‘गंगा दिवस’’ के अवसर पर गंगा मैराथन का आयोजन

‘गंगा दिवस’’ के अवसर पर गंगा मैराथन का आयोजन

‘‘गंगा दिवस’’ के अवसर पर गंगा मैराथन का आयोजन

02 नवम्बर, 2020

ब्यूरो, अलोपी शंकर

 प्रयागराज।

प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग  वाई0पी0 शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दिनांक 04.11.2020 को समस्त गंगा जनपदों में ‘‘गंगा दिवस‘‘ का आयोजन किया जायेगा। गंगा दिवस का उद्देश्य गंगा नदी के संरक्षण के लिए जन जागरूकता बढ़ाना है। अभियान का अन्य महत्वपूर्ण उद्देश्य सामाजिक रूप से प्रासंगिक कारणों में लोगो की भागीदारी सुनिश्चित कराना और गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। दिनांक 04.11.2020 को गंगा दिवस के दौरान गंगा मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मैराथन प्रातः 7.00 बजे से अमिताभ बच्चन स्पोर्ट काम्पलेक्स (म्योहाल) प्रयागराज से प्रारम्भ होकर सड़क मार्ग से धोबीघाट चौराहा, हीरा हलवाई चैराहा, साई मंदिर होते हुए इन्दिरा गाँधी चौराहे तक जायेगी और पुनः उसी मार्ग से होते हुए वापस अमिताभ बच्चन स्पोर्ट काम्पलेक्स प्रयागराज पर वापस आकर समाप्त होगी। कार्यक्रम का आयोजन जिला गंगा समिति के तत्वाधान में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रयागराज के सहयोग से अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स काम्पलेक्स (म्योहाल) प्रयागराज द्वारा आयोजित किया जायेगा। गंगा मैराथन भली भांति सम्पन्न हो, इस कार्यालय हेतु वन विभाग के कर्मचारी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रयागराज, द्वारा नामित वालंटियर्स, गंगा सेवकों, सिविल डिफेन्स एवं नेहरू युवा केन्द्र का सहयोग लिया जायेगा तथा इन्हें वालंटियर्स के रूप में रास्ते में स्थान-स्थान पर तैनात किया जायेगा। मार्ग में दो एम्बुलेन्स धावकों के देखरेख के लिए लगाये जायेगे तथा उक्त मार्ग की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। गंगा मैराथन को देखते हुए निर्धारित मार्ग पर यातायात व्यवस्था का संचालन यातायात पुलिस द्वारा कराया जायेगा। गंगा मैराथन पुरूष एवं महिला वर्ग के लिए अलग-अलग कराया जायेगा। विजयी धावकों के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार रखा गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *