सीएम-हेल्पलाइन एवं आई0जी0आर0एस0 की कार्यशाला/ समीक्षा बैठक आयोजित
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - टेक्नोलॉजी
 - Updated: 17 September, 2021 01:33
 - 7090
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 16/09/2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में कार्यशाला/ समीक्षा बैठक आयोजित
सीएम-हेल्पलाइन एवं आई0जी0आर0एस0 की कार्यशाला/ समीक्षा बैठक आयोजित
कौशाम्बी। जनपद के अपर जिलाधिकारी जयचंद्र पांडेय ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न किए जाने व असंतुष्ट फीडबैक को लेकर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता से फोन पर वार्ता कर निस्तारण की फीडबैक लिया जाय l उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 एवं सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में कुछ अधिकारियों को आ रही तकनीकी आदि विभिन्न प्रकार की समस्याओं के दृष्टिगत कार्यशाला आयोजित की गई हैं।
यह कार्यशाला दो पाली - प्रथम पाली अपराह्न 01-बजे से एवं द्वितीय पाली 04-बजे आयोजित की गई हैं,जिसमें जनपद के समस्त अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।
ई-डिस्ट्रिकट मैनेजर कीर्त कुमार द्वारा कार्यशाला में सभी अधिकारियों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों को तकनीक आदि जानकारी विस्तृत रूप से दी गई l
कार्यशाला में सभी उप जिलाधिकारियों, जनपद स्तरीय अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों एवं नगर निकाय के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया l
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments