मुरादाबाद थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चक्कर की मिलक में एएसपी दीपक भूकर द्वारा ड्रोन कैमरे से की गई मॉनिटरिंग
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - टेक्नोलॉजी
 - Updated: 17 April, 2020 16:12
 - 6556
 
                                                            Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-वारिस आलम
मुरादाबाद थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चक्कर की मिलक में एएसपी दीपक भूकर द्वारा ड्रोन कैमरे से की गई मॉनिटरिंग
आपको बता दें कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत चक्कर की मिलक में एसपी दीपक भूकर द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई एसपी दीपक भूकर ने बताया कि चक्कर की मिलक चौराहे पर ड्रोन कैमरा उड़वाकर पूरे क्षेत्र का जायजा लिया जा रहा है नवापुरा में हुई घटना को देखते हुए आसपास के घरों की भी जांच की जा रही है कि कहीं किसी प्रकार की ईटें आदि छतों पर ना रखी हो उन्हें हटवाया जाएगा और लोग डाउन का भी कड़ाई से पालन कराया जाएगा क्योंकि देखा गया है कि लोग घरों से निकलकर गलियों में खड़े हो जाते हैं उन पर भी ड्रोन कैमरे से निगरानी करके लोक डाउन का पालन कराना का प्रयास किया जायेगा इस मौके पर एसएचओ सिविल लाइन नवल मारवाह, चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार, उप निरीक्षक प्रवीन कुमार, व पुलिस बल मौजूद रहा।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments