पंचायती राज अधिकारी के आदेश को दरकिनार कर स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखा रहे ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी

प्रतापगढ
26.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पंचायती राज अधिकारी के आदेश को दरकिनार कर स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखा रहे ग्रामप्रधान व ग्रामपंचायत अधिकारी
प्रतापगढ जनपद के विकास खण्ड बिहार के बिकरा ग्रामसभा मे शासन की अतिमहत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामसभा मे अपूर्ण बने सामुदायिक शौचालय को कागजों मे पूर्ण दिखा की गई है पैसे की लूट, पंचायती राज विभाग की ढिलाई के कारण अधूरा लटका पडा है सामुदायिक शौचालय जिसमे कुछ दिन पहले तोडफोड व चोरी की घटना भी हो चुकी है शासन द्वारा कई बार निर्देशित करने के बाद भी बिहारब्लाक के गैरजिम्मेदार ग्रामविकास अधिकारी ने आदेश को ठेंगा दिखाते हुए मनमानी कर नही पूरा कराया जा रहा है कार्य जिस कारण (बिकरा) कसिहा के लोगो मे सामुदायिक शौचालय अधूरा रहने के कारण अधिकारियो व शासन के प्रति भारी आक्रोश ब्याप्त है ग्रामसभा की जनता का कहना है कि कार्य पूरा न करा ग्रामविकास अधिकारी ने पूरे पैसे निकलवा लिया है यहा तक कि शौचालय सौन्दर्यीकरण का पैसा भी निकल गया न सेप्टीटैंक बना न कुछ कार्य ही हुआ सब अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सब मिलकर सरकारी पैसे को लूटकर अपनी अपनी जेबे भर रहे है कार्य कुछ नही हो रहा शासन को मामले पर संग्यान लेकर गैर जिम्मेदार कर्मचारियों सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।
Comments