लखनऊ पत्रकार हमला: पाँच गिरफ़्तार

लखनऊ पत्रकार हमला: पाँच गिरफ़्तार

रिपोर्ट निर्मल यादव.....🗞

पत्रकार की कार पर हमले और जान से मारने की धमकी देने वाले गिरोह का सिर्फ 48 घंटे में हुआ पर्दाफाश।

पुलिस ने पाँच हमलावरों को किया गिरफ़्तार, घटना में इस्तेमाल किए गए तीनों वाहन बरामद।

लखनऊ मोहनलाल गंज। शनिवार को मोहनलालगंज क्षेत्र में हुई पत्रकार पर हमले की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पत्रकार मुकेश द्विवेदी की स्कार्पियो कार का पीछा कर टक्कर मारने और हवाई फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देने वाले गिरोह के पाँच हमलावरों को गिरफ़्तार किया है।

​पुलिस ने मात्र 48 घंटे के भीतर इस मामले को सुलझाते हुए पाँचों हमलावरों को दबोचा और घटना में प्रयुक्त तीन वाहनों को भी बरामद कर लिया।

​यह घटना बीते 13 नवंबर की शाम 5:40 बजे हुई थी। पत्रकार मुकेश द्विवेदी अपने परिचित हिमांशु रावत के साथ बीसीसी हाइट्स की ओर जा रहे थे। तभी काली थार, सफेद टाटा सफारी (UP32 HB 3108) और सेलेरियो कार में सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया और बार-बार टक्कर मारने की कोशिश की।

​हमलावरों ने रास्ते में हवाई फायरिंग भी की और पत्रकार व उनके साथी को गाली-गलौज करते हुए धमकाया, जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि पत्रकार बाल-बाल बच गए।

​गिरफ़्तार किए गए आरोपियों की पहचान अभिषेक तिवारी, हरिनाम उर्फ राहुल रावत, चन्दन भट्ट, अमित मिश्रा और विनीत तिवारी के रूप में हुई है। इन सभी पर गंभीर आपराधिक साजिश, गैर इरादतन हत्या का प्रयास, खतरनाक हथियारों से चोट पहुँचाना, और बल का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देने जैसी धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *