पैसों के लेनदेन के विवाद में युवक को धमकाया, पीटा और बाइक तोड़कर पैसे छीने।

पैसों के लेनदेन के विवाद में युवक को धमकाया, पीटा और बाइक तोड़कर पैसे छीने।

रिपोर्ट निर्मल यादव......🗞

पारा लखनऊ। लखनऊ के आदर्श विहार इलाके में पैसों के लेनदेन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहाँ पवन नाम के एक व्यक्ति और उसके साथियों ने राहुल चौरसिया नाम के एक युवक को धमकाया, पीटा, उसकी मोटरसाइकिल को तोड़ दिया और उसके पास से ₹7,000 छीन लिए।

​मिली जानकारी के अनुसार, आदर्श विहार के निवासी राहुल चौरसिया ने बताया कि पवन नाम का व्यक्ति उससे पैसे मांग रहा था, जिसका लेनदेन समीर से जुड़ा था। राहुल के मुताबिक, समीर ने पवन को बताया था कि उनका पैसा राहुल के पास बकाया है। जब राहुल ने पवन से पैसे मांगे, तो पवन ने पहले उसे गाली दी और धमकाते हुए मोहन रोड पर बुलाया।

​इसके बाद, पवन और उसके कुछ साथी वहाँ पहुँचे और उन्होंने राहुल, जो अपने साथी रामचंदन के साथ था, को पीटना शुरू कर दिया। राहुल ने बताया कि पवन ने उसे यह कहते हुए धमकाया कि वह "सत्ता में है" और उसका कुछ नहीं बिगाड़ा जा सकता। मारपीट के दौरान, हमलावरों ने राहुल की मोटरसाइकिल को बुरी तरह से तोड़ दिया, जिसके फ्रंट पैनल, हैंडल और शॉकर क्षतिग्रस्त हो गए (जैसा कि वीडियो में टूटा हुआ हैंडलबार और अन्य क्षतिग्रस्त भाग दिखाई दे रहे हैं)। इसके अलावा, उन्होंने राहुल के पास रखे ₹7,000 भी छीन लिए।

​घटना के बाद, राहुल ने मोहन रोड पुलिस चौकी पर पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से न्याय की मांग की है। पुलिस ने उसकी तहरीर ले ली है और मामले की छानबीन कर रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *