भूमि विकास बैंक शाखा चायल को प्रयागराज से कौशाम्बी लाने की मांग पर डटे किसान
- Posted By: Mithlesh Kumar
- राजनीति
- Updated: 9 November, 2021 23:14
- 3271

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 08-11-2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
भूमि विकास बैंक शाखा चायल को प्रयागराज से कौशाम्बी लाने की मांग पर डटे किसान
कौशाम्बी। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन आराजनैतिक के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में दर्जनों लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन देकर जिलाधिकारी को बताया कि कौशाम्बी जनपद का सृजन होने के 24 वर्ष बाद भी तहसील चायल की भूमि विकास बैंक की शाखा चायल में संचालित ना होकर प्रयागराज जिले से संचालित हो रही है, जिससे कौशाम्बी जिले के चायल क्षेत्र के किसानों को बैंक से संबंधित कार्यों के लिए प्रयागराज जाना पड़ता है, जिससे किसानों को आर्थिक मानसिक शारीरिक कष्ट उठाना पड़ता है। नरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि चायल कस्बा स्थित यूनानी अस्पताल अत्यंत जर्जर एवं खपरैल कमरे में चल रहा है जिससे किसी भी समय भवन धराशाई होने से बड़े हादसे हो सकते हैं इस भवन की मरम्मत कराए जाने की मांग उन्होंने डीएम से की है नगर पंचायत चरवा में 15 माह से अधूरा गौशाला पड़ा है निर्माण कार्य बाधित है गौशाला निर्माण का दोबारा टेंडर किया गया लेकिन उसके बाद भी गौशाला के निर्माण का कार्य नहीं शुरू हो सका जिससे आवारा पशु किसानों के खेत की फसल चर रहे हैं और किसानों की फसलों का नुकसान हो रहा है उन्होंने समस्याओं के समाधान की मांग डीएम से की है इस दौरान रवि शंकर प्रजापति प्रेमचंद्र शिवराज आकाश कुमार दिलीप कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments