जिलाधिकारी ने कोरोना वैक्सीन की तैयारियों एवं कोविड-19 की रोकथाम व बचाव हेतु की बैठक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- हेल्थ
- Updated: 29 December, 2020 18:01
- 1446

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
29.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी ने कोरोना वैक्सीन की तैयारियों एवं कोविड-19 की रोकथाम व बचाव हेतु की बैठक
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने एल-2 जिला महिला चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों एवं कोविड-19 की रोकथाम व बचाव हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वैक्सीन की तैयारी के सम्बन्ध में मास्टर प्लान तैयार कर यथाशीघ्र अंतिम रूप दिया जाये ताकि वैक्सीन सुरक्षित रहे और आवश्यकतानुसार प्रयोग में लायी जा सके। उन्होने निर्देशित किया कि मास्टर ट्रेनर के जरिये प्रशिक्षित वैक्सीनेटर ही कोरोना का टीका लगायेगे। मिशन कोरोना में दूसरे विभागों का भी सहयोग नान मेडिकल कार्यो में लिया जाये ताकि मेडिकल कर्मी खाली होकर टीका लगाये। कोविड टीकाकरण के पूर्व जो भी कमियां रह गयी हो उसको जल्द से जल्द पूर्ण करायें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही कदापि न बरती जाये। कोल्ड चेन सेन्टर में टीके को स्टोर करने के समस्त इंतजाम एवं व्यवस्था की निगरानी करते रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रतिदिन जांच हेतु भेजे जाने वाले सैम्पल के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा सर्विलान्स टीम की सक्रियता बढ़ाते हुये अधिक से अधिक लक्षणयुक्त सैम्पल जांच भेजने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पाजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों की जांच अवश्य की जाये तथा कोविड टेस्टिंग कार्य में वृद्धि की जाये। कोविड अस्पताल में मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजन, नाश्ता की व्यवस्था एवं अस्पताल में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखी जाये। कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों को विशेष ध्यान देकर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये एवं मरीजों से फीडबैक अवश्य प्राप्त किया जाये। कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी व्यवस्थायें बेहतर ढंग दी जाये ताकि मरीजों को कोई दिक्कत न होने पाये। होम आइसोलेशन मरीजों का भी समय-समय पर फोन के माध्यम से स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करते रहे।
Comments