हाइड्रोसेफलस (Hydrocephalus) बीमारी से पीड़ित बच्चे का हुआ इलाज

हाइड्रोसेफलस (Hydrocephalus) बीमारी से पीड़ित बच्चे का हुआ इलाज
  • प्रकाश प्रभाव
    बहराइच
    रिपोर्ट - अबू शहमा

    हाइड्रोसेफलस (Hydrocephalus) बीमारी से पीड़ित बच्चे का हुआ इलाज


    हाइड्रोसेफलस बीमारी में मस्तिष्क की कैविटीज में तरल पदार्थ भर जाता है। जिससे पीड़ित का सर अपने स्वरुप से काफी बड़ा हो जाता है. ऐसे ही इस बिमारी से पीड़ित श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के टंडवा महंत का रहने वाले के परिवार के बच्ची के साथ भी हुआ.

    गुड़िया नाम की बच्ची जिसकी उम्र मात्र दो दिन की है इस बिमारी से पीड़ित थी. परिवार वालो ने जब डॉक्टर को दिखाया तो बहराइच के ही एक प्राइवेट नर्सिंग होम हिंदुस्तान चाइल्ड हॉस्पिटल में लखनऊ  सहारा अस्पताल के डॉक्टर रवि दुबे ने उस बच्ची का सफल ऑपरेशन किया. घरवालों की प्रार्थना भगवान् ने सुन ली और ऑपरेशन सही सलामत रहा. इस प्रकार एक नवजात बच्ची को एक नई जिंदिगी मिल गई.


    हाइड्रोसेफलस क्या है? (Hydrocephalus )

    हाइड्रोसेफलस बीमारी में मस्तिष्क की कैविटीज में तरल पदार्थ भर जाता है। अतिरिक्त तरल पदार्थ वेंट्रिकल्स के आकार को बढ़ाता है और मस्तिष्क पर दबाव डालता है। मस्तिष्कमेरु द्रव ( Cerebrospinal fluid) सामान्य रूप से वेंट्रिकल्स से बहता है और मस्तिष्क और स्पाइनल कॉलम की ओर जाता है। द्रव जब अधिक प्रेशर के साथ बहता है तो ये ब्रेन के टिशू को डैमेज करता है।
     

    हाइड्रोसेफलस (Hydrocephalus) कितना आम है?
     
    हाइड्रोसेफलस किसी भी उम्र में हो सकता है। यह शिशुओं और वयस्कों में आम है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर एंड स्ट्रोक (एनआईएनडीएस) का अनुमान है कि प्रत्येक 1,000 शिशुओं में से 1 से 2 बच्चे हाइड्रोसेफालस के साथ पैदा होते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने चिकित्सक से चर्चा करें।
    होमपेज
    पेरेंटिंग
    बच्चों का स्वास्थ्य
    बच्चों में न्यूरोलॉजिकल डिजीज

    शिशुओं में हाइड्रोसेफलस के लक्षण उम्र के साथ भिन्न हो जाते हैं,
     
     शिशुओं में हाइड्रोसेफलस के सामान्य लक्षण और लक्षण शामिल हैं,
         सिर के आकार में परिवर्तन
        असामान्य रूप से बड़ा सिर
        सिर के आकार में तेजी से वृद्धि
        सिर के शीर्ष पर कोमल स्थान (फॉन्टानेल) का दिखना
     
    शारीरिक लक्षण
        उल्टी
        नींद न आने की समस्या
        चिड़चिड़ापन
        उचित पोषण न मिलना
        मिरगी का दौरा
        आंखें नीचे की ओर होना
        मांसपेशियों की ताकत में कमी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *