योगी के रोल मॉडल के आगे धराशायी हुआ कोरोना

योगी के रोल मॉडल के आगे धराशायी हुआ कोरोना

लखनऊ :

रिपोर्ट, मोनू सफी 

योगी के रोल मॉडल के आगे धराशायी हुआ कोरोना 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 3T यानी ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ (Trace, Test And Treat) की वजह  से प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने में  में बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को को 2.85 लाख टेस्ट के बावजूद पिछले 24 घंटे में सिर्फ 797 पॉजिटिव केस मिले है।  हालाँकि अब रिकवरी रेट भी 97.1 प्रतिशत तक हो गई है। अब तक कुल 5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। यहीं वजह है कि कोरोना की रफ़्तार धीमी होने के बाद सूबे की योगी सरकार ने सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है।

आज लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर में भी 600 एक्टिव केस होने के बाद सरकार ने कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया हैं। 

आपको बताते चले कि  बीते 24 घंटे में प्रदेश में दो लाख 85 हजार कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इसके बावजूद सिर्फ 797 संक्रमण के मामले आए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या करीब 14000 है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी है।  इसके अलावा प्रदेश का कोरोना रिकवरी रेट 97.1 फीसदी है. सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 40 दिन बाद यूपी में कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 100 से नीचे आ गया. सोमवार को 727 नए संक्रमित मिले जबकि 81 मरीजों की मौत हो गई थी।  सर्वाधिक 24 मौतें कानपुर नगर में हुईं, जबकि नए मरीज केवल 38 मिले हैं। सर्वाधिक 53 मरीज लखनऊ में मिले थे। 


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *