पुलिस और असलहा तस्करों के बीच मुठभेड़, एक घायल, तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
- Posted By: Sarvare Alam
- Breaking News
- Updated: 24 September, 2025 10:52
- 64

PPN NEWS
फतेहपुर। सोमवार और मंगलवार की रात्रि को गाजीपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब औगासी पुल के पास संदिग्धों की घेराबंदी के दौरान असलहा तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस कार्रवाई में तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए, जिनमें से एक मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, दस्तावेज़ और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। जानकारी के मुताबिक बता दें कि घटना उस वक्त शुरू हुई जब थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य अपनी टीम के साथ औगासी पुल के पास वाहनों की सघन जांच कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट व डकैती में वांछित एक इनामिया अपराधी दो साथियों के साथ चोरी की बाइक पर बांदा की ओर जा रहा है। पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी और कुछ ही देर बाद दो मोटरसाइकिलों पर तीन संदिग्ध आते दिखे। पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश के दौरान दोनों बाइक सवार गिर पड़े और मौके पर ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान फईम उर्फ राजू (36), निवासी निमनीपार, थाना कोतवाली, बांदा, हेशाम शेख उर्फ हासिम (25), निवासी सिरसाल, थाना रानी का सराय, आजमगढ़, अब्दुल, निवासी निमनीपार, बांदा के रूप में हुई है।
इनके पास से पुलिस ने बरामद किया
वहीं गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 8 देशी तमंचा (.315 बोर), 1 देशी पिस्टल (.32 बोर), 10 जिंदा कारतूस (.315 बोर), 4 जिंदा कारतूस (.32 बोर), 2 खोखा कारतूस, 1 चोरी की मोटरसाइकिल, 1 घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 3 एटीएम कार्ड, 2 पैन कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 क्रेडिट कार्ड, 1 कीपैड मोबाइल, 2 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया है।
पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल
वहीं गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में हेशाम शेख ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ असलहे औगासी पुल के पास छिपाकर रखे हैं। जब पुलिस उसे बरामदगी के लिए मौके पर लेकर पहुंची, तो उसने छिपे हुए स्थान से तमंचा निकालकर पुलिस पर गोली चला दी। वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए तत्काल गाजीपुर के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से अतिरिक्त 3 तमंचे, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस भी बरामद किए हैं।
इनामी अपराधी, लंबे समय से फरार
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी फईम उर्फ राजू वर्ष 2017 में थाना जाफरगंज क्षेत्र में दर्ज डकैती के एक मामले में वांछित था। उस पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित था। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस ने एक बड़ी सफलता बताया है।
पुलिस की कानूनी कार्रवाई जारी
वहीं गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इनका संबंध किसी संगठित असलहा तस्करी गिरोह से तो नहीं है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग ने टीम की इस कार्रवाई की सराहना की है। अधिकारियों के मुताबिक, इससे जिले में अवैध हथियारों की आपूर्ति पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।
Comments