गोपसहसा विद्युत उप केंद्र बिजली की कटौती का सबसे बड़ा बना उपकेंद्र
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 20 April, 2022 09:49
- 1054
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी-20-04-2022
रिपोर्ट-अनिल कुमार
गोपसहसा विद्युत उप केंद्र बिजली की कटौती का सबसे बड़ा बना उपकेंद्र
कौशाम्बी जनपद के विकास खण्ड कौशाम्बी गोपसहसा विद्युत उपकेंद्र बिजली की कटौती में जनपद में सबसे बड़ा उपकेंद्र इस समय बना हुआ है आप को बता दें की इस समय लगभग गेहूं कटाई का काम किसानों ने खत्म कर लिया है लेकिन यहां मौजूद कर्मचारी इस योगी सरकार को बदनाम करने में लगे है जहाँ पर योगी सरकार ग्रामीण इलाकों में बीस घंटे बिजली का सप्लाई का आदेश दे रखा है लेकिन गोपसहसा पॉवर हाउस में मौजूद कर्मचारी इस भयंकर गर्मी में महज तीन घण्टे बिजली दे कर क्षेत्रीय लोगों का जीना हराम कर रखा है दिन में सुबह नौ बजे बिजली का कटना और इस उमस भरी दोपहर काटने को मजबूर उपभोक्ताओं को काफी आक्रोश है वही शाम छः बजे बिजली सप्लाई की जाती है और रात दस बजे सप्लाई बाधित कर दी जाती है फिर रात भर बिजली गायब होना और रात बारह बजे बिजली पुनः सप्लाई शुरू करना और रात दो बजे बिजली फिर काटना और फिर रामभरोसे सुबह चार या पांच बजे विद्युत आपूर्ति होना यह गंभीर समस्या कौशाम्बी के गोपसाहसा पॉवर हाउस का ऐसे रवैया से क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है वही विद्युत विभाग और प्रशासन के यदि इस समस्या का समाधान नहीं करते तो लोग रोड पर उतर कर विरोध करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।
Comments