चेकिंग के दौरान पुलिस बनी जल्लाद, बाइक सवार को लाठी से मार कर फोड़ा सिर
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 26 July, 2020 20:28
- 1528

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी। जुलाई 26, 20
रिपोर्ट- राहुल यादव, पिपरी
चेकिंग के दौरान पुलिस बनी जल्लाद, बाइक सवार को लाठी से मार कर फोड़ा सिर
कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव में क्रिकेट मैदान में बाइक सवार को सिपाहियों के द्वारा पीटने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि करारी थाना क्षेत्र के डिग्री कालेज के समीप चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक को करारी थाना पुलिस के होनहार दरोगा और सिपाही ने लाठी से जमकर पीट दिया। इससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। घायल ने दरोगा समेत सिपाही के खिलाफ तहरीर दी।
मंझनपुर कोतवाली के मकतन का पूरा निवासी वीरेंद्र कुमार शुक्रवार शाम अपने ननिहाल जा रहा था। करारी थाने के डिग्री कालेज के समीप पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सिपाही ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। बाइक रोकने के दौरान थोड़ा आगे बढ़ने पर सिपाही पवन ने उसे डंडे से मार दिया। युवक बाइक समेत सड़क पर गिर गया। फिर क्या था दरोगा राकेश शर्मा भी लाठी लेकर पहुंच गए। दोनों ने मिलकर गाड़ी न रोकने को लेकर उसे जमकर पीट दिया। जिससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। जहां एक तरफ तेज तर्रार एसपी अभिनंदन सिंह कौशांबी पुलिस को सही ढर्रे पर लाना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ कौशांबी पुलिस जल्लाद बनने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। घायल वीरेंद्र ने थाने में आरोपी दरोगा और सिपाही के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।
Comments