उत्तर प्रदेश में 15 आईपीएस के हुए ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश में 15 आईपीएस के हुए ट्रांसफर

प्रकक्ष प्रभाव  न्यूज़

लखनऊ

रिपोर्ट, मोनू सफी

उत्तर प्रदेश में 15 आईपीएस के हुए ट्रांसफर

कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए आज उत्तर प्रदेश में 15 आईपीएस के ट्रांसफर किये गए।

1 - डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह - पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ से पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर 

2 - प्रदीप कुमार - पुलिस उप निरीक्षक चित्रकूट से पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या

3 - के सत्यनारायण पुलिस महानिरीक्षक प्रतिनियुक्त से वापस पुलिस महा निरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र ।

4 - आशुतोष कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परीक्षेत्र बस्ती से पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ ।

5 - दिनेश कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी ।

6 - दीपक रतन पुलिस महा निरीक्षक यातायात उत्तर प्रदेश लखनऊ से पुलिस महा निरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ ।

7 - सत्येंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक ई ओ डब्ल्यू से पुलिस अधीक्षक खीरी ।

8 - यशवीर सिंह सेना नायक एसडीआरएफ लखनऊ से पुलिस अधीक्षक जालौन ।

9 - दिनेश सिंह पुलिस उपायुक्त लखनऊ से पुलिस अधीक्षक अमेठी ।

10 - डी प्रदीप कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी से पुलिस अधीक्षक ई ओ डब्ल्यू वाराणसी।

11 - सतीश कुमार पुलिस अधीक्षक जालौन से सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ ।

12 - ख्याती गर्ग पुलिस अधीक्षक अमेठी से पुलिस उपायुक्त लखनऊ ।

13 - आशीष तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी ।

14- पूनम पुलिस अधीक्षक खीरी से सेनानायक 15वी वाहनी पी ए सी , आगरा।

15 - अनिल राय पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ से पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परीक्षेत्र

अगर इस ट्रांसफर को ऐसे पढ़ा जाए तो कोई बुराई नही होगी 

जोन में ADG व्यवस्था के बाद फिर नया प्रयोग 2 जिलों में DIG तैनात किये गये- 

DIG/SSP का प्रयोग बसपा काल में किया जा चुका है-

कानपुर में हाहाकारी कांड के बाद नवागत एसएसपी को हटाया गया,

लेकिन ADG JN सिंह व आईजी रेंज मोहित अग्रवाल पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, लिस्ट बनी लेकिन जुल्फों को छूते हुये निकल गयी...

दिनेश पी हिट विकेट हो गये, पर एक और मलाईदार जिले झांसी भेजे गये।

लगातार धुआंधार बैटिंग कर रहे प्रीतिंदर सिंह को कानपुर का DIG/SSP बनाया गया, जैक बहुत मजबूत है।

DIG दीपक कुमार को अयोध्या का DIG/SSP बनाया गया , श्री राम मंदिर निर्माण प्रारम्भ व प्रधानमंत्री के आगमन के पहले अयोध्या की कमान संभालेंगे दीपक कुमार।

सुसुप्तावस्था में रहने वाले IG बस्ती आशुतोष कुमार को IG PAC बनाया गया।

दीपक रतन की लॉटरी लगी अलीगढ़ रेंज मिली।

खीरी कप्तान पूनम लंबी पारी के बाद साइडलाईन, बहुत सी शिकायतों के बाद हुआ ट्रांसफर,।

EOW से निकालकर सत्येंद्र कुमार को खीरी भेजा गया।

मजबूत रिश्तेदारी और भाग्योदय के बलपर माहौल बना रहे तिवारी जी पर गिरी गाज, रेल चलवाएँगे अब आशीष तिवारी।

अमेठी ढंग से न हैंडल कर पाने वाली ख्याति गर्ग को लखनऊ कमिश्नरी लाया गया, लखनऊ कमिश्नरी में पहले से बहुत से नगीने मौजूद, एक और वृद्धि, कमिश्नरी में आकर दशा दिशा न समझ पाने वाले दिनेश सिंह की गोटी सेट हुई अमेठी में स्थापित किये गये।

लखनऊ के पश्चिम क्षेत्र में तैनात DIG सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का जुगाड़ इस दफ़े भी फेल, यथावत.।

ADG इलाहाबाद प्रेम प्रकाश का जुगाड़ बम्पर हिट, हटते हटते बचे प्रेमप्रकाश, सैकड़ों फीडबैकs के बावजूद प्रेमप्रकाश पर कृपा जारी।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *