नानपारा शिवपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा गई बुजुर्ग महिला की जान

Prakash prabhaw news
बहराइच
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
नानपारा शिवपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा गई बुजुर्ग महिला की जान
नानपारा से सटे बंजारन टाङा शिवपुर रोड पर एक बुजुर्ग महिला जो कि सड़क से सटी पुलिया पर बैठी हुई थी तभी डबल स्टोरी (UP 40T 9137) तेज रफ्तार बस ने बुजुर्ग महिला को कुचल डाला मृत महिला का नाम शहजादी पति का नाम सलार बक्श निवासी बंजारा टाङा नानपारा बताया जा रहा है।
हादसे की सूचना पाकर पहुंची नानपारा कोतवाली की पुलिस। पुलिस ने पहुंचकर बस को अपने कब्जे में ले लिया है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments