बारात जा रही डीसीएम खाई में गिरी तीन की हालत नाजुक कई गंभीर रूप से घायल हुए
- Posted By: Anil Kumar
- एक्सीडेंट
- Updated: 13 May, 2021 21:07
- 1508

प्रकाश प्रभाव न्यूज
मई-13-05-2021
संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
बारात जा रही डीसीएम खाई में गिरी तीन की हालत नाजुक कई गंभीर रूप से घायल एक कि मौत
कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बड़ा गढ़वा कोसम खिराज निवासी सालिक राम निषाद के बेटे की बारात आज 6 बजे नौबस्ता जा रही थी जिसमें डीसीएम लोडर में दर्जनों लोग सवार थे गाडी जैसे ही कौशाम्बी से निकली आगे ओवरटेकिंग के कारण गाड़ी खाई में जा गिरी जिसमें सवार दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिसमें भइयन निषाद 35 श्यामसुंदर 30 राजाराम 55 धर्मपाल 55 गाड़ी में मौजूद रहे काफी रूप से घायल हुए मौके पर थाना कौशांबी की फोर्स पहुंच करके एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया जहां पर 3 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। लड़के मामा की इलाज के दौरान मौत
Comments