Thursday 23 Mar 2023 14:38 PM

Breaking News:

जीजा के प्यार में पागल पत्नी बन बैठी कातिल

क्राइम न्यूज़, अपराध समाचार 

प्रकाश प्रभाव 

बहराइच 

जीजा के प्यार में पागल पत्नी बन बैठी  कातिल


प्यार किसी को किस कदर का दीवाना बना देता है इसका जीता जाट उदहारण है बहराइच के थाना रुपईडीहा के क्षेत्र के अनठावा की घटना जहाँ अपने जीजा के प्यार में पागल पत्नी कातिल बन बैठी। प्रेमी जीजा के साथ मिल कर उसने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया।  इतना ही नहीं पत्नी ने खुद ही 15 मार्च को अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।  


23 मार्च को बोरे में बंद एक लाश नाले में मिली थी। जानकारी करने पर वो लाश मृतक कलाम की निकली।  मृतक के भाई ने अपनी भाभी पर  अपने भाई के मौत का शक जताया था।  


प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों ने बताया के नहर के किनारे हमने मृतक को खूब बियर पिलाई थी।  जब कलाम को नशा ज्यादा चढ़ा तो हमने मिल कर उसका गला दबा दिया और उनकी हत्या कर दी।  हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगा दिया।


पुलिस ने जब इस हत्या की तफ्तीश की तो दो दिन में हत्या का खुलासा कर दिया। जिसमे पुलिस ने बताया की खुद पत्नी शबनम ही इस हत्या की साजिशकर्ता थी।  अब प्रेमी जीजा के साथ आरोपी पत्नी पहुंची सलाखों के पीछे पहुँच चुकी है।   

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *