Thursday 23 Mar 2023 12:54 PM

Breaking News:

स्कॉर्पियो व TUV की टक्कर में आईपीएस अधिकारी गंभीर रूप से हुए घायल

Accidental news, crime news 

ppn news

रायबरेली

Report, Abhishek Bajpai 

स्कॉर्पियो व TUV की टक्कर में आईपीएस अधिकारी गंभीर रूप से हुए घायल 


रायबरेली जिले के गुरबक्श गंज चौराहे पर रायबरेली रोड़ से आ रही स्कॉर्पियो एवं लालगंज रोड से आ रही T U V वाहनों में गोल चौराहे पर एक जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें स्कॉर्पियो तत्काल पलट जाने से अंदर बैठे एक आईपीएस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए.


आपको बताते चले कि रायबरेली जिले के गुरबक्श गंज चौराहे पर प्रदीप कुमार दुबे अपर पुलिस अधीक्षक वर्तमान तैनात कानपुर नगर अपने गृह निवास वाराणसी से अपनी पर्सनल स्कॉर्पियो गाड़ी से जा रहे थे कि रास्ते में पड़ने वाले गुरबख्शगंज चौराहे में लालगंज रोड से आ रही TUV गाड़ी में जोरदार भिड़ंत हो गयी.  इस टक्कर की वजह से स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई. जिसमें कानपुर नगर के अपर पुलिस अधीक्षक गाड़ी के अंदर ही दब गए. 


चौराहे पर रात्रि ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए लोगों की सहायता से गाड़ी को सीधी खड़ी कराया और अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर बाहर निकालकर डायल 108 एंबुलेंस को बुलाकर जिला अस्पताल रायबरेली भेज दिया. 

वही TUV गाड़ी में बैठे लोगों में कोई जनहानि नहीं हुई है.  सभी लोग सुरक्षित हैं. 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *