इकाना स्टेडियम के पास स्कार्पियों पर होल्डिंग गिरी, महिला व बच्ची की मौत- युवक घायल
PPN NEWS
लखनऊ
इकाना स्टेडियम के पास स्कार्पियों पर होल्डिंग गिरी, महिला व बच्ची की मौत- युवक घायल
लखनऊ। इकाना स्टेडियम के पास सोमवार की शाम को तेज हवा के चलते एक होल्डिंग गिर गई।
उसी समय उधर से गुजर रहे कानपुर का एक परिवार जो कि स्कोर्पियो में सवार था उस स्कार्पियों होल्डिंग गिर गयी। होल्डिंग गिरने से हुए हादसे में 2 लोगों की जान चली गयी। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में 3 घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा गया था।
घायलों में एक महिला व बच्ची की हुई इलाज के दौरान मौत हो गयी। वही युवक (चालक) की हालत नाजुक बनी हुई है। स्कॉर्पियो यूपी (78 सीआर/ 2613) में सवार थे सभी लोग। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद।
Comments