7 सितम्बर को कुलपति का घेराव करेंगे बीएड के छात्र

7 सितम्बर को कुलपति का घेराव करेंगे बीएड के छात्र

प्रकाश प्रभाव 

7 सितम्बर को कुलपति का घेराव करेंगे बीएड के छात्र


 मोहम्मद कैफ की रिपोर्ट


जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीएड 2019-21 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं समय से पूर्ण न होने के कारण निराश एवं आक्रोशित छात्रों ने 7 सितम्बर को कुलपति के घेराव का फैसला किया है। इस मामले को लेकर छात्रों ने बीएड छात्र संघर्ष मोर्चा' के बैनर तले आयोजित गूगल मीटिंग में विभिन्न महाविद्यालय के  बीएड छात्रों ने भाग लिया एवं बीएड की परीक्षा को आयोजित करवाने हेतु आगे की रणनीति बनाई गई। बैठक में तय किया गया कि यदि पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा जल्द से जल्द परीक्षा कार्यक्रम जारी नही किया जाता है तो आगमी 7 सितम्बर को कुलपति का घेराव करेंगे। 


अपनी मांगों से सम्बंधित पत्र वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय,जौनपुर की मा.कुलपति निर्मला एस. मौर्य जी के आधिकारिक ईमेल पर विभिन्न जनपदों के बीएड छात्रों ने हजारों ईमेल और यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल ट्विटर आईडी सहित मा.मुख्यमंत्री, मा. कुलाधिपति , विश्विद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी),उच्च शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ,मा.शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जिलाधिकारी जौनपुर आदि जिम्मेदार लोगो को ईमेल एवं ट्वीट के जरिये अपना 3 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। जिसमें 5 सितंबर तक बीएड(2019-21) के चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा की समय सारणी अविलम्ब जारी करने व 15 सितंबर तक परीक्षा कराते हुए छात्रों के बीएड डिग्री को सितंबर माह में अनिवार्यतः पूरा करने की प्रमुख मांग उठाई गई।


पत्र में इसका उल्लेख किया कि 5 सितंबर तक परीक्षा कार्यक्रम जारी न होने पर छात्र 7 सितंबर को कुलपति कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होंगे।जिसकी जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी प्रशासन की ही होगी।


बीएड छात्र संघर्ष मोर्चा के संयोजक राहुल ने बताया कि- हम बीएड(2019-21) के छात्रों ने अपने पाठ्यक्रम की समय सीमा( 2 वर्ष) को पूरा कर लिया है।लेकिन यूनिवर्सिटी द्वारा अभी तक हमारी डिग्री पूरा नहीं किया गया। यूजीसी के निर्देशानुसार 31 अगस्त तक ही हमारी परीक्षा और उसके परिणाम जारी हो जाने चाहिए थे लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा आदेश का पालन नही किया जा रहा है वही प्रदेश के ही कई विश्वविद्यालयों ने बीएड अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा को यूजीसी निर्देशानुसार सम्पन्न करा लिया है और लखनऊ यूनिवर्सिटी का तो रिजल्ट भी आ गया है।


हमारी भी परीक्षा अविलम्ब कराते हुए उसका परिणाम अविलम्ब जारी होने चाहिए।बहुप्रतिष्ठित संस्था यूजीसी के परीक्षा/परिणाम निर्देशों की अब और धज्जियां नहीं उड़ाई जानी चाहिए।


हमारी मांगें-

1) बीएड चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा टाइम टेबल और उसके परिणाम संबंधित पूरी गाइडलाइंस अविलम्ब जारी किया जाए।


2)15 सितंबर तक परीक्षा सम्पन्न कराते हुए 30 सितंबर तक अंतिम रिजल्ट अनिवार्य रूप से जारी किया जाए।


3)पूर्व की भांति,परीक्षा की समयावधि 3 घण्टे करते हुए प्रश्नों की संख्या पूरा रखा जाए या समय आधा( डेढ़ घंटे) होने पर प्रश्नों की संख्या भी आधा किया जाए।

अपनी इन जायज और बेहद जरूरी मांगों को हम 29 जुलाई को ही यूनिवर्सिटी प्रशासन के सामने उठा चुके हैं जिस पर परीक्षा नियंत्रक ने सहमति भी जताया था। अब तक यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हमारे डिग्री के संबंध में बहुत लेटलतीफी किया है और सिर्फ झूठा आश्वासन दिया है। अब मौखिक व झूठे आश्वासनों के जाल में हम नहीं फंसने वाले हैं।

आपसे गुजारिश है कि इन मांगो पर उचित ध्यान दिया जाए और 5 सितंबर तक इन मांगों संबंधित पूरी लिखित गाइडलाइंस जारी किया जाए।

यदि 5 सितंबर तक यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर कोई गाइडलाइंस जारी नहीं होती है तो प्रशासन के झूठे आश्वासन से त्रस्त और भयंकर लेटलतीफी से आक्रोशित हम सभी बीएड छात्र कुलपति कार्यालय का घेराव आगामी 7 सितंबर को करने पर मजबूर होंगे।

जब तक नोटिस जारी नहीं होगी तब तक कैम्पस में महा धरना प्रदर्शन और घेराव होगा।अब इसमे कोई भी अवांछनीय घटना होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी विश्विद्यालय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों की ही होगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *