यूपी में शनिवार और रविवार को लगेगा लॉकडाउन

ppn news
यूपी में शनिवार और रविवार को लगेगा लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश में हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया जाएगा।
गृह विभाग के अतिरिक्त मुख़्य सचिव अवनीश अवस्थी के मुताबिक लॉकडाउन शुक्रवार रात 8 बजे से शुरू होगा और सोमवार सुबह 7 बजे तक चलेगा इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी
इसके अलावा जिन जि़लों में 500 से अधिक सक्रिय मामले हैं, वहां हर दिन रात 08 बजे से अगले दिन प्रातः 07 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। ये नियम तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा।
सरकार की तरफ़ से कहा गया है कि सभी जिलों में कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जा रही है आईसीयू और आइसोलेशन बेड में इज़ाफा किया जा रहा है और ऑक्सीजन सहित सभी मेडिकल आवश्यकताओं की पर्यापत उपलब्धता सुनाश्चित की जा रही है।
Comments