विश्व जनसंख्या दिवस पर सीएमओ ने नव दंपति को बांटी शगुन किट

विश्व जनसंख्या दिवस पर सीएमओ ने नव दंपति को बांटी शगुन किट

PPN NEWS

Farrukhabad


आशा बहुओं को ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश


उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में 11 जुलाई को विश्व जन संख्या दिवस पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का शुभारभ हुआ।जोकि 24 जुलाई तक चलेगा। इस पखवाड़े के अंतर्गत जिले भर में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों को जागरूक करने का अभियान है। अच्छे जीवन के लिए दो बच्चे ही काफी है।यह संदेश पहुंचाने का लक्ष्य बनाया गया है। अधिक जनसंख्या बढ़ने से रोजगार के साधन कम होने और गरीबी बढ़ने की बात कही गई।


जिला अस्पताल लोहिया महिला के परिसर में गुरुवार को जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा पर कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम में जन संख्या को नियंत्रित करने के लिए क्या उपाय किए जाएं, इस पर चर्चा हुई।


सीएमओ डॉ अवनींद्र कुमार ने कहा की भारत के क्षेत्रफल से बड़े भूभाग वाले ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या मात्र 3 करोड़ है। लेकिन भारत की जनसंख्या 140 करोड़ से अधिक है। जनसंख्या अधिक होने का सबसे बड़ा दुष्प्रभाव यह है कि सीमित संसाधनों में ही सभी की आवश्यकता पूरी करनी पड़ती है। जनसंख्या अधिक होने से गरीबी बढ़ती है और रोजगार के साधन भी काम होते हैं। एक अच्छे जीवन के लिए दो बच्चे काफी हैं। इसलिए जनसंख्या नियंत्रण हेतु लोगों को जरूरी कदम उठाने चाहिए। सीएमओ ने आशा बहू को ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंख्या नियंत्रण के लाभ के बारे में प्रचार प्रसार करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आशा बहुएं मरीजों को निजी अस्पताल में बिल्कुल न रह जाएं। 


एसीएमओ डॉ दलवीर सिंह ने कहा ज्यादा बच्चे होने पर उनकी बेहतर ढंग से शिक्षा और देखभाल भी नहीं हो पाती है। परिवार नियोजन के विकल्प को सफल बनाने से और दो बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखने से शिशु और मां की बेहतर देखभाल हो सकेगी।


वही इस दौरान अधिकारियों ने पांच नव दंपती को शगुन कीट देकर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर प्रेरित किया। इस दौरान डिप्टी सीएमओ आरसी माथुर, बीसीपीएम कंचल बाला, सीएमएस महिला डॉ कैलाश दुल्हानी आदि मौजूद रहे।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *