सांसद ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से सम्बन्धित लगायी गई विकास प्रदर्शनी किया शुभारम्भ

सांसद ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से सम्बन्धित लगायी गई विकास प्रदर्शनी किया शुभारम्भ

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। 25/02/2023


रवि कांत साहू, ब्यूरो


 सांसद ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित लगायी गई विकास प्रदर्शनी किया शुभारम्भ 


विकास प्रदर्शनी के माध्यम से वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा अब तक किये गये विकास कार्यों एवं उपलब्धियों को किया गया प्रदर्शित


केन्द्र व प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए संकल्पित है


 सांसद विनोद सोनकर ने आज डायट मैदान में सूचना विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित लगायी गई विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए संकल्पित है। यह प्रदर्शनी तीन दिवसीय लगायी गई है, जो आगामी 27 फरवरी तक 2023 तक लगी रहेंगी।


विकास प्रदर्शनी के माध्यम से वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा अब तक किये गये विकास कार्यों एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। उ0प्र0 में पॉवर फॉर ऑल के तहत प्रदेश में 1.55 करोड़ घरों को बिजली कनेक्शन एवं उज्ज्वला योजना के तहत 1.4 करोड़ परिवारों को मुक्त गैस कनेक्शन।


प्रधानमंत्री स्वामित्व योजनान्तर्गत 35 लाख लाभार्थियों को घरौनी वितरित व प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत 8.04 करेड़ लोगों के बैंक खाते खुले एवं मनरेगा के अन्तर्गत 163 करोड़ मानव दिवस सृजित। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2.61 करोड़ शौचालयों का निर्माण, 10 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित एवं 189 निकायों में 1100 पिंक टॉयलेट का निर्माण व सभी स्थानीय निकाय ओडीएफ घोषित। देश में सर्वाधिक 05 इंटरनेशनल एयरपोर्ट। सर्वाधिक शहरों में मेट्रो नेटवर्क-05 शहरों में संचालित व 05 शहरों में निर्माणाधीन।


प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत 52.55 लाख मातायें लाभान्वित, 58000 बीसी सखी के चयन का निर्णय एवं 10 लाख स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से एक करोड़ महिलाओं को रोजगार। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 45.50 लाख से अधिक परिवारों को आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 1.08 लाख आवासों का निर्माण तथा मुसहर, वनटागियां एवं कुष्ठ रोगियों के परिवारों को मुक्त आवास। एक जनपद-एक मेडिकल कॉलेज के तहत 65 मेडिकल कॉलेज संचालित, 22 निर्माणाधीन व गोरखपुर एवं रायबरेली में एम्स का संचालन तथा लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय का निर्माण।


किसानो के बैंक खातों में सीधा भुगतान- क्रय केन्द्रों पर बिचौलियां की भूमिका समाप्त, किसानों को एमएसपी का सीधा लाभ, डीवीटी के माध्यम से भुगतान एवं 27 नवीन मण्डी स्थलों का निर्माण। गरीब कल्याण को समर्पित डबल इंजन की सरकार-15 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन एवं अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को 01 जनवरी 2023 से एक वर्ष के लिए निःशुल्क खाद्यान। रोजगार के अवसर अपार, डबल इंजन की सरकार, 5.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी तथा 3.50 लाख युवाआें को संविदा पर नौकरी आदि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाआें से सम्बन्धित प्रदर्शनी लगायी गयी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *