विधानसभा सत्र के दौरान काले लिबास में दिखी समर्थन और संकेतों की राजनीति

PPN NEWS
लखनऊ, उत्तर प्रदेश:
विधानसभा (vidhan sabha) सत्र के दौरान काले लिबास में दिखी समर्थन और संकेतों की राजनीति
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
उत्तर प्रदेश की राजनीति में बुधवार का दिन बजट सत्र के साथ-साथ संकेतों और समर्थन की राजनीति का भी रहा। बजट सत्र में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के तमाम विधायक अखिलेश यादव के नेतृत्व में काली शेरवानी पहनकर विधानसभा में पहुंचे।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की विधानसभा सदस्यता एवं उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता जाने के बाद अखिलेश यादव के सत्र में शामिल होने के लिए शेरवानी पहन कर आने को राजनीतिक गलियारे में आजम खान के प्रति उनके समर्थन के रूप में देखा जा रहा है।
आज़म खान के समर्थन में विधानसभा में शेरवानी पहन कर आए सपा विधायकों ने अपना विरोध दर्ज कराने का अनोखा तरीक़ा निकाला है।सदन मे अखिलेश यादव, आशू मलिक, फहीम, जियाऊर रहमान बर्क, कमाल अख्तर, जाहिद बेग, नासिर क़ुरैशी, शेर वानी पहन कर पहुँचे।
नेता प्रतिपक्ष की सांकेतिक राजनीति के चर्चे चहूंओर है। इसे उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक वर्ग विशेष को संदेश देने की पॉलिटिक्स के रूप में भी देखा जा रहा है।
Comments