विधायक ने मैच खेल कर असलम नगर गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन सपा का लहराया परचम

विधायक ने मैच खेल कर असलम नगर गांव में  क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का  किया उद्घाटन  सपा का लहराया परचम

प्रकाश प्रभाव न्यूज़  

विधायक ने मैच खेल कर असलम नगर गांव में  क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का  किया उद्घाटन  सपा का लहराया परचम

संवाददाता सुनील मणि

नगराम लखनऊ। नगराम क्षेत्र के असलम नगर गांव में 10 दिवसीय वी सी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ किया समाजवादी पार्टी का लहराया परचम  मुख्य अतिथि के रुप में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने क्रिकेट का फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया साथ ही सभी खिलाड़ियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया वहीं विधायक ने एक ओवर का मैच खेल कर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर तीन चौके लगाए विधायक ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा खिलाड़ियों और मानव जीवन के लिए खेल जीवन का एक अहम हिस्सा है जीवन में खेल को अपना हिस्सा बनाने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है और नगराम क्षेत्र के सौरभ इलेक्ट्रॉनिक और   वी केयर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के चेयरमैन  विजय मिश्रा ने वी सी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ किया गया 1 जनवरी को हुए मैच के शुभारंभ में पहले दिन रहमत नगर और बेडारू  के मध्य उद्घाटन मैच खेला गया जिसमें बेडारु की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया उद्घाटन मैच रहमत नगर लखनऊ और बेडारू रायबरेली के मध्य कांटे का मैच खेला गया जिसमें बल्लेबाजी करने उतरी रहमत नगर लखनऊ की टीम ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर प्रतिद्वंदी  टीम को 168 रनों का लक्ष्य रखा । वहीं 168 रनों का मुकाबला करने उतरी बेडारू रायबरेली की टीम मात्र 87 रनों में ऑल आउट होकर ढेर हो गई । रहमत नगर लखनऊ की टीम ने 81 रनों से मैच को अपने नाम कर कप पर अपना कब्जा जमाया। रहमत नगर की विजेता टीम में सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया वही विजेता टीम में फुरकान मैन ऑफ द मैच रहे फुरकान ने तीन विकेट लेकर बीस गेंदों में 52 रन बनाए। जिसमें मैच देख रहे दर्शकों ने मैन ऑफ द मैच घोषित हुए खिलाड़ी फुरकान के लिए तालियां बजाकर  उत्साहवर्धन किया।  असलम नगर पंचायत के प्रधान मोतीलाल ने खिलाड़ियों का   उत्साहवर्धन किया

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *