वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने स्कूल चलो अभियान का किया शुभारंभ

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने स्कूल चलो अभियान का किया शुभारंभ

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने स्कूल चलो अभियान का किया शुभारंभ


प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर


शाहजहाँपुर। शनिवार को जनपद शाहजहांपुर में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के द्वारा गांधी भवन में किया गया। इस अवसर पर  मुख्यमंत्री जी के द्वारा लखनऊ में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मंत्री ने कहा कि सभी शिक्षक अपने क्षेत्र के सभी बच्चों  को विद्यालय में अधिक से अधिक नामांकन कराएं ,कायाकल्प के द्वारा पूरे प्रदेश में विद्यालयों का कायाकल्प किया गया है जिससे हमारे 138000 स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर में बहुत ज्यादा सुधार हुआ है। इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। उनको स्कूल यूनिफार्म के लिए डीबीटी की माध्यम से उनके खाते में सीधे पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है। इन सभी विद्यालयों में मिड डे मील योजना के अंतर्गत बच्चों को पका पकाया भोजन गुणवत्ता युक्त मिल रहा है। इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री ,सुरेश कुमार खन्ना, ,सांसद शाहजहांपुर अरुण सागर, सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार, विधायक पुवायां चेतराम , ब्लाक प्रमुख भावल खेड़ा राजाराम वर्मा, अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक डीपीएस राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एसबी सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया।

 इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को का आह्वान किया कि अपने क्षेत्र के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराएं ,गत वर्ष जनपद में 136 प्रतिशत नामांकन किया गया। इस बार भी हम अपने लक्ष्य से अधिक नामांकन विद्यालयों में कराएंगे , साथ ही उन्होंने बताया बच्चों को बेहतर सुविधा देने के लिए उनको सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है बच्चों की उपस्थिति पर भी विशेष जोर देने की आवश्यकता है ताकि बच्चों का शैक्षिक विकास हो सके इसके इस अवसर पर माननीय मंत्री जी एवं समस्त गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा बच्चों को 2023-24 सत्र पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया बच्चों के द्वारा इस अवसर पर बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

इस अवसर पर शिक्षक संगठन के पदाधिकारी समस्त शिक्षक संकुल ए आर पी शिक्षक गण एसआरजी टीम जिला स्काउट गाइड टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *