पवित्र सावन माह में विशाल भंडारे का आयोजन और पत्रकारों का हुआ सम्मान

पवित्र सावन माह में विशाल भंडारे का आयोजन और पत्रकारों का हुआ सम्मान

PPN NEWS

लखनऊ।

पवित्र सावन माह में विशाल भंडारे का आयोजन और पत्रकारों का हुआ सम्मान


संवाददाताा  सुनील मणि


राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के डेवरिया फार्महाउस सिसेंडी बेनीगंज में पवित्र सावन उत्सव के अवसर पर आज तीसरे सोमवार को पंचम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।


आयोजन में आए हुए समस्त श्रद्धालुओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।कार्यक्रम भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले आयोजित किया गया कार्यक्रम में आयोजक अनार सिंह अन्नू मंडल अध्यक्ष लखनऊ व राजेश कुमार रावत जिला अध्यक्ष लखनऊ ने सफल आयोजन किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बिंदु कुमार वर्मा, जिला महामंत्री संतलाल पटेल, जिला उपाध्यक्ष मनोज पटेल ,तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा ,आदि हजारों की संख्या में किसान उपस्थित रहे और संभ्रांत व्यक्ति भी उपस्थित रहे ,भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर आए हुए पत्रकारों का सम्मान समारोह मनाया पत्रकारों का सम्मान कर हरिनाम सिंह वर्मा ने बताया पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर खबरों को संग्रह करता है और प्रकाशित करता है कोरोना जैसी महामारी में पत्रकारों ने बहुत बड़ा संघर्ष किया ।और कोरोनावायरस की चपेट में आकर भी अपने कदम नहीं रोके। समाज का आईना बनकर लोगों को जागरूक और जागरूकता अभियान चलाते रहे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में कार्य कर रहे हैं।

मोहनलालगंज के सभी पत्रकारों को सम्मानित किया और सभी किसान भाइयों को संगठित रहने को कहा  किसान नेता अनार सिंह (अन्नू) ने सैकड़ों किसान नेताओं के साथ मिलकर पूजन हवन करा कर भंडारे का शुभारंभ किया । इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ एवं पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस दौरान भाकियू के कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।

 साथ ही क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति एवं पत्रकारों को सम्मान पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । मंडल अध्यक्ष अनार सिंह (अन्नु) ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद का कार्यभार अब फार्म हाउस स्थित जिला कार्यालय बनाया जाएगा ।

उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की समस्या के लिए ही महेंद्र सिंह टिकैत ने अराजनैतिक संगठन तैयार किया था हम सभी किसान उन्हीं  मंडल अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ पत्रकार केजी मिश्रा , पंडित उमेश शर्मा , जय शुक्ला , विनीत मिश्रा , सुनील मणि  , , चांद मोहम्मद समेत कई पत्रकारों एवं क्षेत्र के समाजसेवियों को सम्मानित किया गया ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *